Menu
blogid : 314 postid : 1388862

अगर खो गया है आधार कार्ड, तो जानें कैसे होगा डाउनलोड ई-आधार

अगर आपका आधार कार्ड घर में कहीं गुम हो गया है या फिर जिस वक्त आपको आधार कार्ड की जरूरत है, वह आपके पास नहीं है, तो अब परेशान हों। ऐसे मौकों के लिए ही ई-आधार कार्ड का इस्तेमाल करें। E-Aadhaar card पासवर्ड से प्रोटेक्टेड आपके आधार कार्ड की कॉपी है। यह UIDAI द्वारा डिजिटली साइन कॉपी होती है और उतनी ही वैलिड होती है जितना की पेपर फॉर्मेट में आधार कार्ड। आधार ऐक्ट के मुताबिक, किसी भी तरह के काम के लिए जहां आधार कार्ड की जरूरत हो वहां इस ई आधार का प्रयोग पूरी तरह से मान्य है।

cover


E-Aadhaar card कैसे डाउनलोड करें :

1. सबसे पहले uidai.gov.in वेबसाइट पर जाएं।

2. Download Aadhaar लिखी हुई टैब पर क्लिक करें या फिर सीधा eaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं।

3. अपना पूरा नाम लिखें, जैसा कि आधार कार्ड में लिखा हुआ है। साथ ही पिन कोड भी डालें।

4. अब Get OTP नामक टैब पर क्लिक करें. आपको रजिस्टर्ड फोन पर ओटीपी आएगा।

5. इस ओटीपी को Enter OTP बॉक्स में डाल दें। यह आपको e-aadhaar डाउनलोड करने वाले पेज पर ले जाएगा यहां से आप डाउनलोड कर लें।


a-sim


इसी के साथ बताते चलें कि आयकर कानून की धारा 139 एए (2) के तहत हर व्यक्ति, जिसके पास 1 जुलाई 2017 तक पैन है और वह आधार पहचान पत्र प्राप्त करने का पात्र है, उसे अपनी आधार संख्या की जानकारी कर अधिकारियों को देनी जरूरी है। वैसे हो सकता है कि अब तक आपने पैन को आधार से लिंक कर लिया हो। मगर यदि आप चाहते हैं कि यह चेक करना कि यह सही से लिंक हुआ या नहीं, या फिर हुआ भी या नहीं, तो इसका भी एक तरीका है।

VBK-UID

इनकम टैक्स की वेबसाइट  incometaxindiaefiling.gov.in के जरिए चेक करिए। होमपेज पर ही आपको ‘Link Aadhaar’ टैब दिखेगी। इसे क्लिक करें, नए खुले पेज पर आएग लिंक आधार के ऑप्शन को क्लिक करने से पहले सभी जरूरी सूचनाएं इसमें भर लें। पैन नंबर के कॉलम में पैन और आधार के कॉलम में 12 डिजिट का नंबर डाल दें। यदि नंबर अटैच नहीं होगा तो अगला मेसेज खुलेगा जिसमें इसके लिंकिंग को लेकर पुष्टि होगी। यदि आपका पैन पहले से ही लिंक होगा, तो वेबसाइट आपको लॉगइन करने के लिए कहेगी।…Next


Read More:

एक नहीं बल्कि तीन बार बिक चुका है ताजमहल, कुतुबमीनार से भी ज्यादा है लंबाई!

सीरिया-इराक से खत्म हो रही IS की सत्ता, तो क्या अब दुनिया भर को बनाएंगे निशाना!

अक्षय ने शहीदों के परिवार को दिया खास तोहफा, साथ में भेजी दिल छू लेने वाली चिट्ठी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh