Menu
blogid : 314 postid : 1114215

त्वचा नहीं निखरने पर मर्द ने किया केस, मर्दों वाली क्रीम की कम्पनी पर 15 लाख का जुर्माना

कैसे गोरे होने की चाहत लिए अंधाधुंध अपने चेहरों पर क्रीम पर क्रीम पोतते जा रहें हैं?


emamisue


करीब एक महीने बाद भी नतीजा ढ़ाक के तीन पात ही निकला. सो, निखिल ने अपने भाई की मदद से ऐसे विज्ञापन की पुंगी बजाने की ठान ली.


Read: इस फौजी ने पूरे विश्व को दिखाया भारतीय सैनिकों का सामर्थ्य


इमामी कम्पनी के दावों के अनुरूप परिणाम नहीं मिलने पर उन्होंने जिला उपभोक्ता फोरम में अपनी शिकायत दर्ज करा दी. इस मामले की सुनवाई में तीन साल लगे और उसके बाद जो फैसला आया वह उन सबको सचेत करने वाला साबित हुआ जो बिना अपना दिमाग चलाये ऐसे भ्रामक विज्ञापनों को सच मान लेते हैं.


jainnikhil


फैसले में इमामी कम्पनी को पंद्रह लाख का जुर्माना देने की बात लिखी गई. इसके अलावा कम्पनी से ऐसे विज्ञापनों को वापस लेने की बात लिखी गई जिसमें करिश्माई तरीके से निखार आने का दावा किया जाता था.


Read: सावधान! नोटों की गड्डी से ऐसे निकाले जा रहे हैं नोट


शिकायतकर्ता निखिल को दस हजार रूपये का मुआवजा दिया गया क्योंकि उन्होंने नुकसान की माँग नहीं की थी. इसलिए शेष रकम को दिल्ली उपभोक्ता आयोग की ग्राहक कल्याण कोष में जमा करने का निर्देश दिया गया.Next….



Read more:

मोबाइल पर बात करते हुए चलना हुआ आसान, बनी स्पेशल लेन

भगवान गणेश के अर्थशास्त्र को पढ़ शिक्षक रह गये सन्न

क्या होगा अगर ग्रीस की तरह भारत में पैसे देना बंद कर दे बैंकों के एटीएम?

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh