Menu
blogid : 314 postid : 1389520

माता वैष्णो देवी के जंगलों में लगी भयानक आग, हजारों यात्री फंसे

उत्तराखंड के जंगलो में फैली आग ने अब भयानक रूप ले लिया है, इस आग पर काबू पाना बेहद मुश्किल हो रहा है और ये आए दिन विकारल होती जा रही है। आग लगातार फैलती जा रही है, जिस वजह से अब रेड अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। जंगलों में लगी आग के मद्देनजर चार दिन का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग अब हिमाचल से होते हुए जम्मू कश्मीर को भी अपनी आगोश में ले रही हैं। जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी मंदिर के पास तक आग की आंच पहुंच गई है, त्रिकुटा के पहाड़ धुएं में ढक गए हैं। यह नहीं चार धाम यात्रा पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है।

Shilpi Singh
Shilpi Singh24 May, 2018

 

 

4000 से अधिक कर्मचारी आग पर काबू पा रहे हैं

अधिकारियों के मुताबिक, गढ़वाल के 524 हेक्टेयर के जंगल इस आग की चपेट में आ चुके हैं और कुमाऊं में करीब 500 हेक्टेयर के इलाके में आग फैल चुकी है। आग बुझाने के लिए एनडीआरएफ, सेना, स्थानीय प्रशासन के अलावा स्थानीय लोगों की मदद ली जा रही है। 4000 से अधिक कर्मचारी इस आग पर काबू पाने की कवायद में लगे हुए हैं।पिछले एक हफ्ते से यहां के जंगलों में आग लगी हुई है।जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, जंगल भी दहक रहे हैं। पहाड़ों के चारों ओर धुआं घिर गया है, आग लगने से श्रीनगर का तापमान 38 डिग्री के आसपास पहुंच गया है।

 

 

वैष्‍णो देवी की य़ात्रा रोक दी गई

इसके अलावा जम्मू इलाके के वैष्‍णो देवी की पहाड़ियों पर हिमकोट और सांझी छत के जंगलों में आग लग गई। माता के दर्शन के लिए जा रहे भक्तों को सांस लेना भी दूभर हो गया है। हालात इतने खराब हो गए कि कटरा से भवन तक वैष्‍णो देवी यात्रा को रोक देना पड़ा है। प्रशासन को पानी के छिड़काव के लिए वायुसेना की मदद तक लेनी पड़ गई है। वहीं, हैलीकाप्टर सेवा को भी फिलहाल रोक दिया गया है। बोर्ड प्रशासन द्वारा आग बुझाने के प्रबंध किए जा रहे हैं। श्राइन बोर्ड के कर्मचारी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं।

 

 

कई किलोमीटर तक फैली है आग

जानकारी के मुताबिक, आगजनी की घटना बीती देर रात तारा कोट मार्ग से करीब 1 किलोमीटर दूर गुड्डी धार क्षेत्र से हुई। और तेज हवाओं के कारण देखते ही देखते 1 किलोमीटर का क्षेत्र आग के कब्जे में आ गया। जिससे वन संपदा जलकर राख हो गई। इससे पहले भी इन जंगलों में कई बार आग लग चुकी है। बीते साल मई में भी जंगलों में आग लगी थी।

 

 

स्टैंडबाय मोड पर हैं हेलिकॉप्टर

अधिकारियों ने बताया है कि जंगलों में आग लगी है लेकिन ट्रैक को फिलहाल नुकसान नहीं हुआ है। आग बुझाने के लिए इंडियन वायुसेना के हेलिकॉप्टरों को स्टैंडबाय पर रहने को बोला गया है। सिर्फ कटरा नहीं बल्कि जम्मू कश्मीर के राजौरी इलाके में भी जंगलों में आग लग गई है। नौशेरा सेक्टर में आनेवाले किला धराल के जंगलों में आग लगी हुई है, वन विभाग और दमकल विभाग आग बुझाने में जुटे हैं।…Next

 

 

Read More:

राजधानी में गाड़ी चलाना होगा महंगा! जानें क्‍या है वजह

हर महीने पोस्ट ऑफिस देगा आपको पैसे, करना होगा ये काम

1 अप्रैल से ट्रेन में सफर करना होगा सस्ता, इन चीजों के भी घटेंगे दाम!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh