Menu
blogid : 314 postid : 1121883

3 किलो से अधिक गोल्ड बार और कई प्रॉपर्टी पेपर्स मिले इस सीनियर अधिकारी के पास से

सीबीआई ने निष्कासित आईएएस अधिकारी संजय प्रताप सिंह के बैंक लॉकर से 31 सोने के बार जब्त किये हैं. इन सोने के बार का वजन लगभग 3.2 किलोग्राम है और कीमत 80 लाख से अधिक आंकी गयी है.


gold bars


1984 बैच के अधिकारी संजय दिल्ली सरकार के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक विभाग के मुख्य सचिव थे, जो उन्हें घूस लेते पकड़ा गया था. उन्हें और उनके सहायक को मंगलवार की रात 2.2 लाख रूपये लेते गिरफ्तार किया गया था. घूस की यह रकम वो एक मैनपावर सप्लायर से ले रहे थे.


Read: एक साधारण से प्रयोग ने इस छोटे से रेलवे स्टेशन को बनाया देश का खूबसूरत रेलवे स्टेशन


सीबीआई ने प्रॉपर्टी के आठ दस्तावेज भी जब्त किये जिनकी कीमत करोड़ों रूपयों में आंकी गयी है. यह सारी प्रॉपर्टी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हैं जिसके स्वामित्व का आरोप उनके और उनकी पत्नी के नाम है. उनके पास से 800 ग्राम चाँदी भी बरामद की गयी है.


sanjay-pratap-singh

Read: मरने से पहले अपने आखिरी फेसबुक पोस्ट पर इस गायिका ने दिया दुनिया को ये संदेश


इन आठ प्रॉपर्टी में से 3 नोएडा, दो-दो ग्रेटर नोएडा और गुड़गाँव और एक दक्षिणी दिल्ली के सफदरजंग एनक्लेव में स्थित हैं. अपनी जाँच में सीबीआई ने ब्लू लेबल और उससे भी महँगी शराब की 300 बोतलों के अलावा रोलेक्स और राडो जैसी महँगी घड़ियाँ जब्त की गयी हैं. एजेंसी यह भी जाँच कर रही है कि कहीं यह पैसा मैनपावर सप्लायर के मासिक भुगतान का तो नहीं है. शिकायतकर्ता का फर्म इस विभाग को सुरक्षाकर्मी और चपरासी मुहैया कराता था.Next…..


Read more:

हिमाचल के इस कैफे में केवल भारतीयों के लिए है ‘नो एंट्री’

आखिर जाती कहां है गंगा में विसर्जित की गईं अस्थियां?

61 साल से इस होटल को इंतजार है अपने एक ग्राहक का


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh