Menu
blogid : 314 postid : 1390211

गूगल ने प्ले स्टोर से हटाए ये 22 एप, हैकिंग और फ्रॉड के लिए हो रहा था इस्तेमाल

आपने किसी मोबाइल एप का इस्तेमाल करते हुए ध्यान दिया होगा कि बीच-बीच में विज्ञापन आते रहते हैं, जिनपर अनजाने पर क्लिक होते ही आप किसी अनावश्यक या अश्लील कटेंट वाली वेबसाइट खुल जाती है, ज्यादातर एप्स में थर्ड पार्टी से जुड़े टर्म्स एंड कंडिशन शुरुआत में निर्देश के रूप में दिखाई देते हैं, जिसे ज्यादातर हम बिना पढ़े ही क्लिक करके परमिशन दे देते हैं।
गूगल ने हाल ही में प्ले स्टोर से 22 एप्स को हटा दिया है। दिग्गज सर्च इंजन ने इन ऐप्स तो तब हटाया जबकि रिसर्चर सोफोज ने देखा कि इन ऐप्स को हैकर्स द्वारा ऐड फ्रॉड के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। इस लिस्ट में पॉप्युलर ऐप स्पार्कल फ्लैशलाइट भी शामिल है। गौर करने वाली बात है कि प्ले स्टोर पर लिस्ट है कि यह ऐप 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। सोफोज़ ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया, ‘यूजर के लिहाज़ से देखें तो, ये ऐप्स फोन की बैटरी तेजी से खर्च करते हैं और बैकग्राउंड में सवर के साथ कम्युनिकेट करने और लगातार चलने के कारण डेटा के लिए भी ज्यादा खर्च करना पड़ता है।
तो, अगर आपके फोन में भी ये एप्स हैं, तो इन्हें अनइस्टॉल करने में ही आपकी भलाई है।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal10 Dec, 2018

 

 

 

 

1. जॉम्बी किलर
इस एप को टाइमपास के लिए सबसे अच्छा समझा जाता है लेकिन इस एप से आपके फोन में रखी निजी जानकारी को हैकर्स अपना निशाना बना सकते हैं।

2. टेक अ टिप
सस्ते टिकट और होटल बुकिंग के लिए इस एप का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इस एप से आपकी वो जानकारी भी इन तक पहुंच जाती हैं, जो आप किसी एप के साथ शेयर नहीं करना चाहते।

3. टेबल सॉकर
टेबल सॉकर गेम को टाइम पास के लिए बनाया गया है लेकिन हेकर्स ने इस एप में भी अपनी सेंध लगा रखी है इसलिए आपको इस एप से बचना चाहिए।

4. स्पार्कल फ्लैशलाइट
फैंसी लाइट के शौकीन लोग इस एप को डाउलोड किया करते थे लेकिन इस एप को डाउनलोड करना खतरे से खाली नहीं है।

 

इसके अलावा इन एप्स से आपके मोबाइल को खतरा हो सकता है, इसमें से ज्यादातर गेमिंग एप्स हैं।
5. स्पेस रॉकेट
6. स्नैक अटैक
7. शेप शॉर्टर
8. रॉलेट मैनिया
9. पेयरज़ैप
10. नियॉन पॉन्ग
11. मैथ सॉल्वर
12. मैग्निफाई
13. जस्ट फ्लैशलाइट
14. जॉइनअप
15. जेली स्लाइस
16. हेक्सा फॉल
17. हेक्सा ब्लॉक्स
18. कलर टाइल्स
19. क्लिफ डाइवर
20. बॉक्स स्टैक
21. एनिमल मैच
22. एके ब्लैकजैक

 

Read More :

खोया हुआ फोन ढूंढना हुआ आसान, गूगल ने फाइड माय डिवाइस में जोड़ा एक और फीचर

एंटी स्मॉग पुलिस से लेकर चिमनी फिल्टर्स तक, प्रदूषण से निपटने के लिए इन देशों ने उठाए ये कदम

14 साल की उम्र में जेल गए थे मुलायम सिंह यादव, राजनीति में इन बातों की वजह से बटोर चुके हैं सुर्खियां

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh