Menu
blogid : 314 postid : 1390886

कश्मीर के बारे में अफवाह फैलाने की वजह से ट्विटर के 8 अकांउट सस्पेंड

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद से सुरक्षा को लेकर काफी चौकसी बरती जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर कश्मीर ही नहीं, पूरे देश में कड़ी सुरक्षा रखी जा रही है। बकरीद और 15 अगस्त को देखते हुए कहीं भी अंशाति की आशंका को देखते हुए व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। इस बीच, केंद्र ने राज्य में अफवाह फैलाने और झूठी सूचना फैलाने के कारण ट्विटर से कश्मीर से चलाए जा रहे 8 अकाउंट बंद करने को कहा था। केंद्र के आदेश पर 4 ट्विटर अकाउंट सस्पेंड भी कर दिए गए हैं। आप भी जान लीजिए कौन-से हैं वो अकांउट्स-

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal13 Aug, 2019

 

 

इन अकाउंट्स को हटाने का आदेश
@kashmir787
@Red4Kashmir
@arsched
@mscully94
@sageelaniii (अकाउंट सस्पेंड)
@sadaf2k19 (अकाउंट सस्पेंड)
@RiazKha61370907 (अकाउंट सस्पेंड)
@RiazKha723 (अकाउंट सस्पेंड)

 

 

यह है मामला
जम्मू-कश्मीर के मामले में भारत के खिलाफ गलत और आधारहीन तथ्यों को कथित तौर पर फैलाने के चलते इन ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड किया गया। आपको बता दें कि सोमवार को दिन में ही ट्विटर पर कुछ अकाउंट्स से यह खबर फैलाई गई थी कि बकरीद के मौके पर घाटी गोलीबारी हुई है। हालांकि, शाम में स्थानीय प्रशासन ने साफ किया कि यह त्योहार पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया और एक भी गोली नहीं चली।…Next

 

Read More :

हिन्दी सिनेमा में महिला कलाकारों को पहली बार काम देने वाले दादा साहेब फाल्के, जिन्होंने 15 हजार में बनाई थी सुपरहिट फिल्म

कंधार विमान अपहरण के बाद रिहा किए गए थे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी, पुलवामा हमले के हैं जिम्मेदार

‘मैं बड़े भाई की तरह गुजारिश करता हूं, यहां से चले जाइए’,  पुलवामा पुलिस ऐसे रोक रही है पत्थरबाजों को : देखें वीडियो

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh