Menu
blogid : 314 postid : 1352434

15 अगस्त 2022 को भारत में दौड़ेगी पहली बुलेट ट्रेन, जानें इससे जुड़ी 7 खास बातें

भारतीय रेल जहां एक तरफ रेल हादसों का शिकार हो रही है वहीं  रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और बुलेट ट्रेन परियोजना के प्रभारी ने कहा है कि ट्रेन शुरू करने की समयसीमा 2023 बनी रहेगी, लेकिन रेलवे का 2022 के स्वतंत्रता दिवस समारोह को ध्यान में रखते हुए इसे शुरू करने का लक्ष्य है. तो चलिए जानते हैं भारत की पहली बुलेट ट्रेन में क्या होगा खास.




cover


1. 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यानी 15 अगस्त, 2022 को दौड़ेगी बुलेट पहली बुलेट ट्रेन. पीएम मोदी ने वादा किया था कि वो भारतीय रेल को हुलेट ट्रेन का तोहफा देंगे.




2. पीएम नरेंद्र मोदी और जापान के पीएम शिंजो आबे 14 सितंबर 2017 को बुलेट ट्रेन परियोजना की आधारशिला रखेंगे. भारत अपनी बुलेट ट्रेन को निर्माण में भी जापान की सहायता लेगा ताकि आगे चलकर तकनीकी तौर पर कोई कमी न रह जाए.




1. 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यानी 15 अगस्त, 2022 को दौड़ेगी बुलेट पहली बुलेट ट्रेन. पीएम मोदी ने वादा किया था कि वो भारतीय रेल को हुलेट ट्रेन का तोहफा देंगे.
2. पीएम नरेंद्र मोदी और जापान के पीएम शिंजो आबे 14 सितंबर 2017 को बुलेट ट्रेन परियोजना की आधारशिला रखेंगे. भारत अपनी बुलेट ट्रेन को निर्माण में भी जापान की सहायता लेगा ताकि आगे चलकर तकनीकी तौर पर कोई कमी न रह जाए.



modi-in-bullet-train



3. अहमदाबाद-मुंबई ट्रैक पर सबसे पहले शुरु होगी बुलेट सेवा, भारत की राजधानी को अपनी पहली बुलेट ट्रेन के लिए शायद और इंतजार करना पड़ा सकता है. हांलाकि ट्रेन कहां से कहां तक चलेगी इसपर भी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है.






4. बुलेट ट्रेन में दो श्रेणियों एक्जीक्यूटिव और इकोनॉमी की सीटें होंगी, जैसे हवाई जहाज की यात्रा के दौरान होता है. इसके साथ ही इसमें आपोक खाने-पीने की सुविधा भी मिलेगी.






5. राजधानी एक्सप्रेस के एसी 2-टियर जितना होगा किराया, फिलहाल रेलवे की तरफ से यही कहा गया है, हालांकि इसपर मुहर 2022 तक ही लग पाएगी.



pm bullet


6. हवाई टिकट से कम होगा किराया ताकि लोग ले सकें सफर का मजा, ऐसा इसलिए क्योंकि अगर यात्री हवाई टिकट के लिए कम पैसे दे रहे हैं तो वे बुलेट ट्रेन से क्यों सफर करेंगे.


7.ट्रेन शुरू करने की समयसीमा 2023 बनी रहेगी, लेकिन 15 अगस्त 2022 को इसे शुरु कर दिया जाएगा. कम दूरी के लिए बुलेट चलेगी और 2023 तक कई जगहों तक इसे पहुंचाने का काम किया जाएगा...Next





Read More:

Quora पर बराक ओबामा से आगे नहीं, पीछे हैं मोदी के मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

राम रहीम की सब्‍जी मंडी: भक्‍तों को बेचता था 5000 में एक पपीता और 1000 रुपये में एक मिर्च

देश के इन इलाकों में अब नहीं खा पाएंगे McDonald का बर्गर, बंद हो जाएंगे आउटलेट

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh