Menu
blogid : 314 postid : 1390360

अपनी बचपन की दोस्त से शादी करेंगे हार्दिक पटेल, जिस मंदिर में करना चाहते हैं शादी वहां जाने पर बैन

अपने विवादित बयानों और आरक्षण आंदोलन की वजह से सुर्खियों में आए हार्दिक पटेल एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस बार चर्चा में आने की वजह राजनीतिक नहीं बल्कि कोई और है। हार्दिक पटेल के पिता ने 27 जनवरी को अपने बेटे की शादी की पुष्टि की है। पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PAAS) नेता हार्दिक पटेल 26-27 जनवरी को गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में एक साधारण समारोह में विवाह करेंगे।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal21 Jan, 2019

 

 

कौन है लड़की जिससे हो रही है शादी
हार्दिक 25 वर्षीय किंजल पटेल से विवाह करेंगे, जो उनकी बचपन की दोस्त है। किंजल मूल रूप से वीरमगाम निवासी है। हालांकि, बाद में परिवार सूरत आ गया। खास बात यह है कि हार्दिक पटेल भी मूल रूप से चंदन नगरी गांव के निवासी है, जो अहमदाबाद जिले के वीरमगाम टाउन में ही स्थित है।
हार्दिक के पिता के मुताबिक किंजल पारिख-पटेल समुदाय की हैं। वह ग्रेजुएट हैं और अब कानून की पढ़ाई कर रही हैं।

 

 

जिस मंदिर में करना चाहते हैं शादी, वहां जाने पर लगी है पाबंदी
हार्दिक के पिता भारत पटेल ने विवाह की पुष्टि करते हुए कहा। दोनों 27 जनवरी को सुरेंद्रनगर जिले दिगसर गांव में विवाह करने जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि परिवार का इरादा दोनों का विवाह उज्हा के उमिया धाम में करने का था। यहां कडवा पाटीदारों के शासनकाल की देवी उमिया का मंदिर है। हालांकि, कोर्ट द्वारा हार्दिक के गांव में प्रवेश करने पर प्रतिबंध के बाद ऐसा मुमकिन नहीं है।

 

 

‘अंतरजातीय विवाह नहीं है’
‘हार्दिक और किंजल अहमदाबाद के चांदनगरी गांव में एक ही इलाके में रहते थे और बचपन से ही एक-दूसरे को जानते हैं। हमने और किंजल के परिवार ने 27 जनवरी को शादी समारोह आयोजित करने का फैसला किया है।’ उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अंतरजातीय विवाह नहीं है। भारत पटेल ने कहा, ‘किंजल पारिख पटेल हैं और वह हमारे पाटीदार समुदाय से हैं।’
शादी में करीब 100 लोगों को आमंत्रित किया गया है। इसमें दोनों ही परिवारों के करीबी लोग शामिल हैं। वहीं, इस घोषणा के बाद इन अफवाहों पर विराम लग गया है जिसमें कहा जा रहा था कि हार्दिक की शादी टूट गई है…Next

 

Read More :

सेना की वर्दी में संसद में दाखिल हुए थे आंतकी, सबसे पहले एक महिला कॉस्टेबल ने देखकर बजाया था अर्लाम

3-4 साल के बच्चों में भी बढ़ रहा है डिप्रेशन का खतरा, पेरेंट चाइल्ड इंट्रेक्शन थेरेपी के बारे में फैलाई जा रही है जागरूकता

अंडमान के सेंटिनल द्वीप में रहने वाले आदिवासी कौन है, जानें इनसे जुड़ी खास बातें

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh