Menu
blogid : 314 postid : 1319135

बोर्ड परीक्षा में पास करा देगा ये ‘चमत्कारी पेन’! बिक रहा है इस मंदिर में

बोर्ड परीक्षाएं शुरू होते ही स्टूडेंट्स पर परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव भी बढ़ता है. आज के दौर में हर कोई चाहता है कि उसका बच्चा अच्छे नंबरों से पास हो ताकि उसका भविष्य संवर सके. ऐसे में गुजरात का एक मंदिर बच्चों को एक चमत्कारी पेन इस्तेमाल करने की सलाह दे रहा है, जिसके इस्तेमाल से बच्चे परीक्षा में अच्छे नंबर लेकर आएंगे.


cover


कष्टभजन मंदिर, गुजरात के पंचमहल ज़िले में है. इस मंदिर ने एक ऐसा पेन बनाने का दावा किया है, जिससे लिखने पर बच्चों के नंबर अच्छे आएंगे. यही नहीं, मंदिर का दावा है कि इस पेन से लिखने से बच्चों को परीक्षा से पहले तनाव भी नहीं होता.


इस पेन की कीमत 1900 रुपये है, इसके बारे में एक और खास बात ये है कि इसे हर कोई नहीं खरीद सकता. इसे खरीदने के लिए एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी देनी पड़ती है, साथ ही मोबाइल नंबर, परीक्षा की रसीद, हॉल टिकट की फोटोकॉपी और स्कूल या कॉलेज की आईडी भी देनी पड़ेगी. इसे बनाने वालों का कहना है कि जो भी इस पेन को लेगा वो कभी फेल नहीं हो सकता और अगर ऐसा होता है तो वो पैसे वापस दे देंगे.


_Pen-


इस पेन का विज्ञापन पुरे जोर शोर से किया जा रहा है. गुजराती भाषा में छपे इस विज्ञापन के पर्चे में हनुमान सेवक जिसे दुष्यंत बापुजी लिखा है, दावा कर रहा है कि हनुमान, सरस्वती यज्ञ के बाद इस पेन में अलौकिक क्षमता आ गई है जिससे हर बच्चे को फायदा होगा.


tweet


वैसे इस पेन के बारे में एक ट्वीट में जानकारी दी गई है जिसके बाद से सोशल मीडिया में ट्वीट्स की बाढ़ सी आने लगी है और हर कोई अब इस पेन को लेकर कई तरह की बातें कर रहा है. वैसे एक 1900 रुपये का पेन किसी की किस्मत बदल दे, ऐसी बात गले से नहीं उतरती…Next


Read More:

जिंदगी में आखिरी बार खरीदा था लॉटरी टिकट, इस लकी नम्बर ने जीता दिए 12 करोड़

इस महिला ने पीएम मोदी से ट्वीट करके तोहफे में मांगी ये चीज, 21 घंटे में ही मिल गया जवाब

पहली बार 75 रुपए फीस वाले एक नाई ने खरीदी 3 करोड़ की कार, अंबानी को छोड़ा पीछे

जिंदगी में आखिरी बार खरीदा था लॉटरी टिकट, इस लकी नम्बर ने जीता दिए 12 करोड़

इस महिला ने पीएम मोदी से ट्वीट करके तोहफे में मांगी ये चीज, 21 घंटे में ही मिल गया जवाब

पहली बार 75 रुपए फीस वाले एक नाई ने खरीदी 3 करोड़ की कार, अंबानी को छोड़ा पीछे


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh