Menu
blogid : 314 postid : 1320557

25 बार चप्पल मारने वाले सांसद ने 60 वर्षीय बुजुर्ग की पहले शर्ट फाड़ी, फिर चश्मा तोड़ा, जानें इनका काला चिट्ठा

‘मैंने उसे 25 बार सैंडिल से मारा. उसने बदतमीजी की थी, बल्कि मैं तो उसे प्लेन से बाहर फेंकने वाला था.’ अपनी बेशर्मी को खुद अपनी ही जुबां से बयां करते ये शब्द है शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ के. जिन्होंने एयर इंडिया में काम करने वाले 60 साल के एक बुजुर्ग पर हमला बोल दिया. कल से सोशल मीडिया पर ये खबर ट्रैंड कर रही है.



story 5

लेकिन सिक्के का दूसरा पहलू ये है कि कोई भी हमले का शिकार हुए उस व्यक्ति की बात नहीं कर रहा.

‘मुझे समझ नहीं आ रहा, अचानक उन्होंने ऐसा क्यों किया, उन्होंने मेरी शर्ट फाड़ दी, मुझे सैंडिल से मारा और मेरा चश्मा भी तोड़ दिया’. मंत्री महोदय की दंरिदगी को बयां करते ये दर्दनाक शब्द है एयर इंडिया ड्यूटी मैनेजर शिवकुमार के. जो 60 साल की उम्र में भी विमान को अपनी सेवाएं दे रहे हैं.


एयर इंडिया स्टाफ में सबसे मेहनती हैं शिवकुमार

शिवकुमार की बात करें, तो आला अधिकारियों का कहना है कि शिवकुमार ने आज तक किसी काम को मना नहीं किया, उन्हें जो भी काम दिया गया, उन्होंने उसे बखूबी अंजाम दिया है. वहीं शिवकुमार का कहना है ‘सांसद ने मेरे साथ बदसलूकी की, चश्मा भी तोड़ दिया. उनके खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए’. ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा भी हो सकता है. मैंने उन्हें बताया कि वो जो चीज मांग रहे हैं, वह मुमकिन नहीं है. इसके बाद वो बुरे शब्द कहने लगे. जब दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए कहा तो मुझे मारा और शर्ट भी फाड़ दी. अगर सांसदों का ऐसा बर्ताव है तो फिर ईश्वर देश की रक्षा करे’.


ravindra



पहली बार नहीं, 8 मामले दर्ज हो चुके हैं

गायकवाड़ से जब पूछा गया कि वो अपनी गलती के लिए माफी मांगेगे तो उनका कहना था कि एयर इंडिया स्टाफ खुद आकर माफी मांगे मुझसे. वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या मोदी या ठाकरे के कहने पर माफी मांगेंगे तो उन्होंने कहा ‘हां, बिल्कुल मांग लेंगे, अगर वो कहेंगे तो.


आपको याद दिला दें कि गायकवाड़ वही सांसद हैं जिन्होंने महाराष्ट्र सदन में 2014 में कैटरिंग सर्विस के मुस्लिम कर्मचारी के मुंह में जबरन रोटी ठूंसी थी, तब वह रोजे पर था. इसमें गायकवाड़ समेत 11 शिवसेना सांसदों का नाम आया, लेकिन उनपर कोई गंभीर कार्यवाही नहीं की गई. इसके अलावा सांसद के नाम पर 8 मुकदमे चल रहे हैं, जिनमें धमकी, बदसुलूकी जैसे मामले शामिल हैं. अब देखना ये है कि मंत्रालय और पीएम इस मामले में कितना दखल देते हैं…Next




Read More :

पीएम मोदी से ज्यादा उनके सेक्रेटरी की है सैलरी, जानें सभी की सैलरी

वो प्रधानमंत्री जिन्होंने अमेरिकी धमकी के आगे घुटने टेकने से मना कर दिया

जानें प्रधानमंत्री मोदी की निजी संपत्ति, कहीं आप इनसे ज्यादा दौलतमंद तो नहीं?

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh