Menu
blogid : 314 postid : 1390009

एग्जाम हॉल में पेपर दे रही थी महिला, बाहर उसके बच्चे को खिला रहा था पुलिसवाला

अक्सर पुलिसवालों को देखकर डर का माहौल देखने को मिलता है। वहीं पुलिसवालों का रूखा रवैया देखकर भी लोग उनसे कुछ न कहने और पूछने में ही अपनी भलाई समझते हैं।  जैसे, हाल ही में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पुलिस की गोली से एप्पल के इंजीनियर विवेक तिवारी की मौत के बाद खाकी को लेकर दहशत का माहौल है। ऐसे में पुलिस महकमे को लेकर एक अविश्वास और डर का माहौल बना हुआ दिख रहा है।
इन खबरों से अलग पुलिस से जुड़ी एक सकरात्मक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal1 Oct, 2018

 

 

तेलंगाना पुलिस की महबूबनगर से आई एक तस्वीर सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रही है। इस तस्वीर में एक पुलिसवाला एक बच्चे के साथ खेलता नजर आ रहा है। यह तस्वीर तेलंगाना की आईपीएस अधिकारी रेमा राजेश्वरी ने ट्वीट की है।

 

एग्जाम देने आई महिला के बच्चे को संभालता पुलिस कॉस्टेबल
आम सी दिख रही इस तस्वीर की कहानी दिल को छू लेने वाली है। तेलंगाना के मूसापेट पुलिस थाने में हेड कॉन्स्टेबल के तौर पर पदस्थ मुजीब-उर-रहमान की रविवार को महबूबनगर के एक परीक्षा केंद्र में ड्यूटी लगी थी। यहां एक महिला अपने छोटे बच्चे के साथ परीक्षा देने आई थी। महिला अंदर पेपर लिख रही थी और बाहर बच्चा रोने लगा। इसके बाद रहमान ने बच्चे को संभाला और काफी देर तक वह बच्चे के साथ खेलते रहे और उसे हंसाने की कोशिश करते रहे।

 

 

सोशल मीडिया पर कई सकरात्मक हैशटैग के साथ शेयर की जा रही है फोटो
इस तस्वीर को अधिकारी ने #HumanFaceOfCops (पुलिस का मानवीय चेहरा), #Empathy (संवेदना) टैग्स के साथ ट्वीट किया है।
खबर लिखे जाने तक आईपीएस अधिकारी रेमा राजेश्वरी के इस ट्वीट को करीब 11 हजार लोग लाइक कर चुके हैं और इसे 2600 से अधिक बार री-ट्वीट किया गया है…Next

 

Read More :

1 सितम्बर से बदल जाएंगी ये 4 चीजें, परेशानी से बचने के लिए जान लीजिए

अटल नहीं रहे लेकिन अमर रहेगी उनकी साथ जुड़ी ये 6 घटनाएं

हिरोशिमा के बाद 9 अगस्त को अमेरिका ने नागासाकी को क्यों बनाया परमाणु बम का निशाना

 

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh