Menu
blogid : 314 postid : 1122219

कितनी भयानक स्थिति से गुजर रही है दिल्ली, मुख्यमंत्री ने तस्वीर दिखाकर ऐसे बताया

दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर से निपटने के उपायों को अमल में लाने से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ट्विटर खाते से दो फेफड़ों की तस्वीरें जारी की गयी है. दो फेफड़ों की इस तस्वीर का उद्देश्य दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर लोगों को शिक्षित करना है.


lungs


इस ट्वीट के साथ जारी तस्वीरें डॉ त्रेहान ने भेजी हैं जिसमें से एक फेफड़ा हिमाचल प्रदेश के 55 वर्षीय निवासी का है जबकि दूसरा 52 वर्षीय दिल्ली के एक निवासी का है. 55 वर्षीय व्यक्ति का फेफड़ा स्वस्थ दिख रहा है जबकि 52 वर्षीय व्यक्ति का फेफड़ा अपेक्षाकृत अधिक काले रंग की है.


Read: 44 दिन की उम्र से ही यह बच्ची संसद के हर सत्र में हो रही है



डॉ त्रेहान ने एक समाचार चैनल को बताया कि फेफड़े के काले रंग का कारण वह चारकोल है जो प्रदूषण के कारण लोगों के फेफड़ों पर नकारात्मक असर डाल रही है.


CM


प्रदूषण स्तर बढ़ने पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली की तुलना एक गैस चैम्बर से की थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर 250 µg/m³ को पार कर चुका है. पीएम 2.5 प्रदूषण का एक कारक है जिससे इंसान के सेहत को नुकसान हो सकता है. इससे आशय है कि पीएम 2.5 का स्तर इतना ऊँचा है कि यह सेहतमंद व्यक्ति को काफी नुकसान पहुँचा सकता है बीमारी से जूझ रहे रोगी के रोग को और बढ़ा सकता है.Next….

Read more:

84 साल की उम्र में इस अभिनेता ने की 24 साल की लड़की से शादी

एक म्यूजियम जो ‘रेड लाइट’ से जुड़े हर सीक्रेट बयां करता है…

यहां लिव-इन रिलेशन से जन्में बच्चे बड़े होकर अपने मां-बाप से करते हैं ये




Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh