Menu
blogid : 314 postid : 660760

यूं ही कोई हमें भ्रष्टाचारी नहीं कहता

एक आम आदमी की नजरों में भारत एक उभरती हुई शक्ति है या नहीं इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन उसकी नजर में भारत एक भ्रष्ट देश जरूर है. इस बात को अंतरराष्ट्रीय संस्था ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल भी मानती है. ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल ने 2013 की भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक (सीपीआई) जारी की है. जिसमें 177 देशों में से भारत का स्थान भ्रष्टाचार के मामले में पाकिस्तान से कम श्रीलंका से ज्यादा है. इस सूची में भारत 36 अंकों के साथ 94वें स्थान पर है.


corruptionदक्षिण एशिया के बाक़ी देशों पर नज़र दौड़ाएं तो भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की स्थिति भारत के मुक़ाबले और बदतर हुई है, जो 28 अंक लेकर 127वें स्थान पर है जबकि श्रीलंका को 37 अंकों के साथ 91वां स्थान मिला है. वहीं चीन को 80वां स्थाल मिला है. भ्रष्टाचार अवधारणा सूची 2013 में डेनमार्क और न्यूजीलैंड 91 अंकों के साथ सबसे कम भ्रष्टाचार वाले देश हैं. वहीं अफगानिस्तान, उत्तर कोरिया और सोमालिया इस साल सबसे कम 8 अंक लेकर सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार वाले देश के तौर पर शामिल है.


Read: विलासिता को पसंद करने वाले नेता इनसे कुछ सीखें


टीआईआई द्वारा जारी इस सूची में विभिन्न राष्ट्रों को 0 से 100 के बीच अंक दिए गए. इस सूची के मुताबिक जिस देश के सबसे कम अंक और रैंकिंग में सबसे ज्यादा नंबर होंगे वह सबसे अधिक भ्रष्टाचार करने वाला देश होगा. इसका उलटा ज्यादा अंक और रैंकिंग में सबसे कम नंबर लाने वाला देश सबसे कम भ्रष्टाचार वाला देश होगा.  ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल (Transparency International) इस आधार पर भ्रष्ट देशों की रैकिंग करती है कि किसी भी देश में कोई भी सार्वजनिक उपक्रम लोगों के बीच कितना भ्रष्ट समझा जाता है और विभिन्न विशेषज्ञ उस देश में भ्रष्टाचार के बारे में क्या राय रखते हैं.


Read: जख्म जो अभी तक नहीं सूखे


यह सूची बताती है कि सत्ता का दुरुपयोग, गोपनीय सौदे और रिश्वतखोरी दुनिया भर के समाजों को बर्बाद कर रही है. वैसे यह भारत देश के लिए कोई आश्चर्य की बात नहीं है. भ्रष्टाचार के मामले में भारत हमेशा सी ही अव्वल रहा है. भारत को 2012 में भी ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनलकी सूची में 94वां स्कोर ही मिला था जबकि 2011 में भारत का स्थान 95वां था. 2007 के बाद भारत रैंकिंग में 22 अंकों की गिरावट दर्ज की है. इस देश में हो रहे लगातार भ्रष्टाचार के खुलासे हैं.


ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल की सूची

सबसे कम भ्रष्टाचार करने वाले देश

देशअंकस्थान
डेनमार्क911
न्यूजीलैंड911
फिनलैंड893
स्वीडन893
नॉर्वे865
संगापुर865
स्वीटजरलैंड857
नीदरलैंड838
आस्ट्रेलिया819

सबसे अधिक भ्रष्टाचार करने वाले देश

देशअंकस्थान
सोमालिया8175
उत्तर कोरिया8175
अफगानिस्तान8175
सुडान11174
दक्षिण सुडान14173
लीबिया15172
इराक16171
उज्बेकिस्तान17168
तुर्कमेनिस्तान17168

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh