Posted On: 16 Aug, 2017 Hindi News में
भारत जहां एक तरफ 15 अगस्त का जश्न मना रहा था, वहीं दूसरी तरफ चीन ने डोकलाम विवाद के बाद लद्दाख में अपना रंग दिखा दिया है. अभी डोकलाम विवाद थमा भी नहीं था कि चीन की सेना ने लद्दाख की सीमा में हलचल शुरु कर दी, चीन के जवानों ने लद्दाख में भारतीय जवानों पर पत्थरबाजी की है. ये घटना बेहद हैरान करने वाली है. भारतीय एजेंसियां भी चीनी सेना की इस करतूत को बेहद गंभीरता से ले रही हैं.
चीन और भारत के सैनिकों में झड़प
चीनी सेना अपनी हरकतों से हालात में तनाव पैदा करने की फिराक में है, लद्दाख के पानगोंग झील के किनारे चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच झड़प हो गई. साल 2005 के से अब तक पहली बार चीन की सेना पीएलए ने भारत के स्वतंत्रता दिवस पर सीमा पर आयोजित समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया. पानगोंग झील के किनारे की घटना 135 किलोमीटर झील के फिंगर-6 के करीब सुबह 7.30 बजे हुई. इस झील का एक-तिहाई हिस्सा भारत के नियंत्रण में है, बाकी चीन के.
भारतीय सैनिकों को परेशान कर रहा है चीन
कई जगह खबरें हैं कि चीन वहां पर कुछ ट्रक लेकर आया और उसके बाद भारतीय फौज के विरोध के बाद चीनी सैनिक अपनी सीमा में लौट गए और वहीं से पत्थर फेंकने लगे. चीनी सैनिकों की ओर से फेंके गए पत्थर से आईटीबीपी के कुछ जवानों को चोटें आई हैं.
चीनी सैनिकों ने फेंके पत्थर
चीनी सैनिक लोहे का रॉड लेकर भी आये थे, आईटीबीपी के जवानों ने उनको लाठियों से रोका क्योंकि यहां के कुछ इलाकों में जवान गन के साथ पेट्रोलिंग नहीं करते हैं. इसके बाद वे अपने इलाके में वापस चले गए. बताया जा रहा है कि इस इलाके में चीनी सैनिकों की ओर से पत्थर फेंकने की ये पहली घटना है. ये घटना पूर्वी लद्दाख के पांगोंग झील के फिंगर 4 और फिंगर 5 पोस्ट के पास हुआ हैं.
पेंगोंग झील के इलाके को लेकर है विवाद
पेंगोंग झील के इलाके को दोनों देश अपना-अपना होने का दावा करते रहे हैं. 1990 के दशक में भारत ने इस इलाके पर दावा किया था तो चीनी सेना ने यहां एक सड़क बनाकर इसे अक्साई चीन का हिस्सा बता डाला था. हालांकि, बाद में भारत ने इसे अपने नियंत्रण में ले लिया था…Next
Read More:
‘निबिरू’ ग्रह धरती से टकराकर कर देगा सब तबाह, 43 दिन बाद खत्म हो जाएगी दुनिया!
जिस तिरंगे पर आज हम करते हैं नाज, जानें उसे किसने बनाया था
पीएम मोदी की बॉयोपिक में ये अभिनेता निभाएंगे उनका किरदार, इस वजह से बने सबकी पसंद
Rate this Article: