Menu
blogid : 314 postid : 1390230

Instagram टॉप ट्रेंड 2018 में शामिल रहे ये हैशटैग, भारत में इस सेलिब्रिटी कपल की फोटो रही नम्बर-1

2018 खत्म होने को है, ऐसे में बीते साल सोशल मीडिया पर छाए मुद्दों के बारे में एक बार फिर से चर्चा हो रही है। इंस्टाग्राम पर भी 2018 टॉप ट्रेंड में छाए हैशटैग और शब्दों की लिस्ट जारी हुई है। सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर साल 2018 में शोषण के खिलाफ महिलाओं की आवाज उठाने वाले अभियान- मीटू को सबसे ज्यादा समर्थन मिला। दुनियाभर में 15 लाख से ज्यादा लोगों ने #metoo के साथ पोस्ट किया। दूसरे नंबर पर अभियान #timesup रहा। इसके समर्थन में करीब 6 लाख पोस्ट किए गए।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal14 Dec, 2018

 

 

विराट-अनुष्का की तस्वीर को सबसे ज्यादा किया गया पसंद
दूसरी ओर, इंस्टाग्राम पर भारतीयों ने पूरे साल प्यार और खुशी से भरे पोस्ट किए। हैशटैग की कैटिगरी में भारतीयों ने #love का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया। साथ ही दिल का स्टिकर सबसे ज्यादा बार पोस्ट किया। हमारे देश के यूजर्स के बीच सबसे ज्यादा लाइक की गई फोटो विराट-अनुष्का की रही। विराट के अकाउंट से पोस्ट की गई इस फोटो को 36 लाख से ज्यादा लाइक मिले। दूसरी सबसे ज्यादा पसंद की गई तस्वीर भी विराट-अनुष्का (28 लाख से ज्यादा) की ही है। फर्क इतना है कि इस फोटो को अनुष्का ने पोस्ट किया था। तीसरे नंबर की पॉप्युलर फोटो धोनी फैमिली की रही।

 

 

इंस्टाग्राम टॉप ट्रेंड में शामिल खास बातें
इंस्टाग्राम पर 2018 में टॉप ट्रेंड में विरुष्का (विराट और अनुष्का) की फोटो सबसे ज्यादा पसंदीदा रही।
दुनिया के ट्रेंड की बात करें तो फेस फिल्टर के तौर पर हार्ट आइज का सबसे ज्यादा इस्तेमाल हुआ। इसे 140 करोड़ बार से ज्यादा इस्तेमाल किया गया।
दुनिया में सबसे खुशी वाली जगह: डिज्नीलैंड, टोकियो
टॉप कम्युनिटी ट्रेंड : ASMR (मानसिक आराम देने वाले पोस्ट, वीडियो)
वायरल डांस चैलेंज : #inmyfeelingschallenge
भारत में सबसे ज्यादा पोस्ट कहां से : मुंबई (पहला), दिल्ली (दूसरा), बेंगलुरु (तीसरा)
भारत में टॉप तीन हैशटैग: #love #instagood #fashion…Next

 

Read More :

ऐसे हुई थी आडवाणी और वाजपेयी की पहली मुलाकात, वैचारिक मतभेद के बाद भी नहीं छोड़ा एक-दूसरे का साथ

मध्य प्रदेश की वो विधानसभा सीट जहां जाने से बचते हैं नेता, यहां आने के बाद कई सीएम गंवा चुके हैं कुर्सी

वो 3 गोलियां जिसने पूरे देश को रूला दिया, बापू की मौत के बाद ऐसा था देश का हाल

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh