Menu
blogid : 314 postid : 1294606

यहां है ‘100 खरब का नोट!’ फिर भी हैं लोग गरीब

भारत सरकार की तरफ से 500 और 1000 के नोट बैन कर दिए गए हैं. पुराने नोटों को बंद करने के बाद सरकार ने जहां नए 500 के नोट जारी किए हैं, वहीं 1000 के नोट को फिलहाल पूरी से तरह से बंद करके 2000 के नोट निकाले हैंं. 2000 का नोट अब भारत में सबसे बड़े नोट के तौर पर देखा जा रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है कि भारत ही एक मात्र ऐसा देश है जहां इतना बड़ा नोट इस्तेमाल में लाया जा रहा है. दुनिया के कई ऐसे देश हैंं, जहां इससे भी बड़े नोटों का इस्तेमाल होता है. आइए जानते हैं आखिर कौन से हैं वो देश जो भारत से भी पहले से बड़े नोटों का इस्तेमाल कर रहे हैं.



जापान

एशिया की सबसे पुरानी इकोनॉमी में से एक जापान में 10,20,50 और 100 के सिक्को का प्रयोग किया जाता है. यहां नोट सिर्फ 1000, 2000, 5000 और 10 हजार येन का है.  भारतीय रुपए में जापान के 10 हजार रुपए के नोट की वैल्यू 6200 रुपए के बराबर है.


japan

रूस

रूस जब महंगाई की मार से जूझ रहा था, तब उसने 5000 रुबल्स का सबसे बड़ा नोट जारी किया था. सरकार ने इसे अभी तक बंद नहीं किया है.


russia_

जिंबाब्वे

जिंबाब्वे में मुद्रास्फीति जब 23.1 करोड़ प्रतिशत पहुंच गई और एक मामूली ब्रेड की कीमत 300 अरब हो गई, तो वहां की गठबंधन सरकार ने 2006 में 100 खरब जिम्बाब्वे डॉलर का एक नोट निकाला.


zimbawe

दक्षिण कोरिया

वैसे फिलहाल दक्षिण कोरिया में सबसे बड़ा करंसी नोट चलता है. यहां 50 हजार का नोट सबसे बड़ा नोट है. इसे आज भी यहां के लोग इस्तेमाल कर रहे हैं.


korea_


Read: कूड़े के ढेर में 4 लाख रुपयों को देखकर मच गई लूट, मालामाल हुए शराबी


कनाडा

कनाडा में लोग कैशलेस ट्रांजेक्शडन का इस्तेमाल ज्याद करते हैं. यहां का सबसे बड़ा नोट 100 डॉलर का है. भारतीय रुपए में इसकी वैल्यू 5000 के बराबर है.


canada

ऑस्ट्रेरलिया

ऑस्ट्रेलिया में 100 डॉलर का करंसी नोट सबसे बड़ा नोट है. इसे करीब 1988 में ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने पेश किया था. 100 डॉलर की कीमत भारत में 5 हजार रुपये के बराबर है…Next



Read More:

2000 के नोट बिक रहे हैं ऑनलाइन, 20 रुपए के नोट बिके 900 में!
रिश्वत लेते पकड़ा गया ये अधिकारी, घर पर मिले 2000 के कई नोट
इनके ऊपर नोट बैन का कोई असर नहीं, 500 करोड़ की शाही शादी और 17 करोड़ की साड़ी

2000 के नोट बिक रहे हैं ऑनलाइन, 20 रुपए के नोट बिके 900 में!

रिश्वत लेते पकड़ा गया ये अधिकारी, घर पर मिले 2000 के कई नोट

इनके ऊपर नोट बैन का कोई असर नहीं, 500 करोड़ की शाही शादी और 17 करोड़ की साड़ी


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh