Menu
blogid : 314 postid : 1298580

इतने लाख का सूट पहनेंगे भारतीय क्रिकटर, विदेश से बनकर आएगा सूट!

भारतीय क्रिकेट बोर्ड दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड में आता है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से लोढ़ा कमेटी और बीसीसीआई के बीच तकरार चल रहा है. इसी बीच में ये खबर आ रही है कि बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने प्रेसीडेंट अनुराग ठाकुर को ऐसी अपील है जिसे सुनकर सबके होश उड़ हो गए हैं.


cover


इटेलियन सूट पर मचा बवाल

दुनिया के सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई पहले ही विवादों में घिरा है, ऐसे में सीईओ राहुल जौहरी ने एक और विवाद खड़ा कर दिया है. दरअसल, राजीव जौहरी ने अपने ईमेल में बोर्ड से कहा था कि भारतीय टीम को नए ऑफिशियल सूट की जरूरत है. राजीव ने अपने ईमेल में बोर्ड अधिकारियों से सभी खिलाड़ियों के लिए इटेलियन सूट सिलवाने के लिए कहा था. हर एक सूट पर करीब 2.5 लाख की लागत आएगी.


bbcci00


भारतीय टीम को चाहिए नया सूट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जौहरी ने ईमेल के माध्यम से बोर्ड को इसकी सूचना दी थी. उन्होंने मेल पर लिखा  ‘टीम इंडिया को जल्द से जल्द नए फोर्मल सूट्स की जरूरत है. हर सूट की कीमत औसत 2.5 लाख रुपए आएगी. हम ऐसे 50 सूट ऑर्डर करना चाहते हैं, कृप्या इसकी अनुमति दें.


bcci suits


कब पहनते हैं सूट

अक्सर आपने भारतीय टीम को सूट में तब देखा होगा, जब टीम के सदस्य किसी मीटिंग्स में होते हैं या फिर टीम के किसी फंक्सन में सूट पहना जाता है साथ ही इसका इस्तेमाल टीम किसी टूयर पर जाने के दौरान और मैच शुरू होने से पहले सूट में फोटो खिंचवाने के लिए करती है.


idnian suit


क्यों नहीं दी इजाजत

लोढ़ा कमेटी और बीसीसीआई के विरोधी राजीव जौहरी के इस सुझाव को एक गैरजरूरी खर्चे के रूप में देख रहें हैं. इतना ही नहीं कहा यह भी जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से बीसीसीआई के खर्चों पर सुप्रीम कोर्ट की गहरी नज़र है और यही कारण रहा है कि क्रिकेटरों के इस इटैलियन सूट की इजाजत नहीं दी जा रही है…Next


Read More:

बैंक में पुराने नोट आया था बदलने, मिल गई पुरानी गर्लफ्रेंड और हो गई जमकर धुनाई

35 करोड़ का बुलेटप्रूफ बाथरूम, 50 करोड़ का घर…इस मुख्यमंत्री के पास है सबसे आलीशान बंगला

रिश्वत लेते पकड़ा गया ये अधिकारी, घर पर मिले 2000 के कई नोट

बैंक में पुराने नोट आया था बदलने, मिल गई पुरानी गर्लफ्रेंड और हो गई जमकर धुनाई
35 करोड़ का बुलेटप्रूफ बाथरूम, 50 करोड़ का घर…इस मुख्यमंत्री के पास है सबसे आलीशान बंगला
रिश्वत लेते पकड़ा गया ये अधिकारी, घर पर मिले 2000 के कई नोट

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh