Menu
blogid : 314 postid : 1390752

लोकसभा चुनाव 2019 : वोट करने से पहले पीएम मोदी ने मां से लिया आशीर्वाद, तोहफे में मिली ये चीजें

पीएम मोदी जब भी कोई अच्छा काम करने जाते हैं, वो अपने मां का आशीर्वाद लेना नहीं भूलते। ऐसे में वोट डालने से पहले भी वो अपनी मां का आशीर्वाद लेने के लिए अपनी मां के पास पहुंचे। देशभर में लोकसभा चुनाव के तीसरे तीसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। गुजरात के सभी 26 सीटों पर वोटिंग हो रही है। पीएम नरेंद्र मोदी भी अपने गृहराज्य गुजरात में वोट डाला। इस दौरान उन्होंने अपनी मां से उनके घर जाकर आशीर्वाद लिया।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal23 Apr, 2019

 

मां हीराबेन ने तोहफे में दिए 500 रुपए
पीएम ने मां का आशीर्वाद लिया। मां ने भी अपने बेटे के माथे पर तिलक लगाकर स्वागत किया और मुंह भी मीठा कराया। पीएम की मां ने बेटे को तोहफा भी दिया। हीरा बेन ने बेटे को नारियल, 500 रुपये और मिश्री भी दिया। इसके अलावा पीएम की मां ने उन्हें लाल रंग का शॉल भी भेंट किया।

 

बीजेपी पर है 2014 दोहराने की चुनौती
पीएम मोदी मां से मिलकर अहमदाबाद के रानीप मतदान केंद्र पर वोट डालने गए। 2014 के चुनाव में बीजेपी ने राज्य की सभी 26 सीटों पर जीत दर्ज की थी। बीजेपी के लिए राज्य में इसबार पिछले प्रदर्शन को दोहराने की चुनौती थी। 2014 के चुनाव में पीएम मोदी गुजरात की वडोदरा और यूपी की वाराणसी सीट से चुनाव लड़े थे। बाद में उन्होंने वडोदरा सीट छोड़ दी थी।…Next

 

Read More :

लोकसभा चुनाव 2019 : 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, जानें आपके संसदीय क्षेत्र में कब है चुनाव

कंधार विमान अपहरण के बाद रिहा किए गए थे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी, पुलवामा हमले के हैं जिम्मेदार

87 साल की उम्र में फिर पढ़ाई करने पहुँची लक्ष्मी, 1992 में हुईं थी रिटायर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh