Menu
blogid : 314 postid : 1328393

अपने ऑटोरिक्शे को बदल दिया स्कॉर्पियो कार में, कंपनी ने गिफ्ट की गाड़ी

किस्मत कब पलट जाए और कोई कब क्या से क्या बन जाए, इसका अंदाजा किसी को नहीं होता. एक रिक्शेवाले ने भी शायद ये नहीं सोचा होगा कि एक दिन उसकी किस्मत इस तरह पलट जाएगी की लोग उसके काम और दिमाग की तारीफ करेंगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से एक तस्वीर बेहद वायरल हो रही है जिसमें केरल के एक साधारण रिक्शेवाले ने अपने रिक्शे को स्कॉर्पियो में तब्दील कर दिया. इस तस्वीर और ऑटो को देखकर हर कोई हैरान है.


cover


केरला की सड़को पर ऑटो चलाने वाले ने ये कभी सोचा भी नहीं होगा की उसका ये अंदाज लोगों को इतना भाएगा. ऑटो को अलग अंदाज में देखकर मुंबई निवासी अनिल पानिकेर ने अपने ट्विटर हैंडल से उसकी फोटो खींचकर महिंद्रा ग्रुप के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन आनंद महिंद्रा को टैग करते हुए ट्वीट कर दिया.


scorpio



अनिल पानिकेर ने ट्विटर पर लिखा ‘यह तस्वीर बयां करती है कि ‘स्कॉर्पियो की लोकप्रियता किस कदर लोगों को अपना दीवाना बनाए हुए है. इस गाड़ी के मोडिफिकेशन से यह दिखता है कि इस आदमी का सपना कितना बड़ा है’. अनिल के ट्वीट को खुद महिंद्रा ग्रुप के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी नजरअंदाज नहीं कर पाए और उन्होंने अनिल को इस काम के लिए बधाई देते हुए कहा कि, ‘इस तस्वीर को हमसे साझा करने के लिए शुक्रिया, क्या आप हमें इसका पता दे सकते हैं? मैं इस तीन पहिया गाड़ी को खरीदकर म्यूजियम में रखना चाहता हूं और इसके बदले तोहफे के तौर पर हम उसे एक चार पहिया देना चाहते हैं’.


anand


आनंद महिंद्रा ने अपनी टीम को इस व्यक्ति तक पहुंचने को कहा और महज 15 दिनों के अंदर ही आनंद महिंद्रा ने एक ट्वीट उस ऑटो चालक के साथ किया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘यह रिक्वेस्‍ट आपको याद है? हमारी टीम उस व्यक्ति को ढूंढ लिया है. हमनें वह तीन पहिया खरीदी और उसे एक चार पहिया रिटर्न कर दिया, अब सुनील से तीन पहिया स्कॉर्पियो के एक गौरवान्वित ग्राहक हैं. साथ ही ये चार पहिया के मालिक हैं. इस सबके लिए मैं अपने सभी फॉलोवर्स को धन्यवाद देना चाहता हूं’…Next


Read More:

पहली बार 75 रुपए फीस वाले एक नाई ने खरीदी 3 करोड़ की कार, अंबानी को छोड़ा पीछे

इस महिला ने पीएम मोदी से ट्वीट करके तोहफे में मांगी ये चीज, 21 घंटे में ही मिल गया जवाब

मोदी करते हैं 1.30 लाख के पेन का इस्तेमाल और इतनी महंगी है इनकी घड़ी

पहली बार 75 रुपए फीस वाले एक नाई ने खरीदी 3 करोड़ की कार, अंबानी को छोड़ा पीछे
इस महिला ने पीएम मोदी से ट्वीट करके तोहफे में मांगी ये चीज, 21 घंटे में ही मिल गया जवाब
मोदी करते हैं 1.30 लाख के पेन का इस्तेमाल और इतनी महंगी है इनकी घड़ी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh