Menu
blogid : 314 postid : 794132

चक्रवाती तूफान ‘हुदहुद’ को चीरते हुए महिला को बचाया

तकरीबन 170 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाएं तथा समुंदर की कई फीट उंची लहरे किसी भी इंसान को भयभीत करने के लिए काफी है वहां जब एक व्यक्ति ‘सुपरहीरो’ की तरह एक महिला को बचाता है तो उसके हौसले को सलाम करने को मन करता है.


pic


दरअसल रविवार को जिस समय आंध्र और ओडिशा के लोग चक्रवाती तूफान ‘हुदहुद’ से जूझ रहे थे उसी समय एक व्यक्ति अपनी जान की परवाह किए बगैर एक महिला को बचाने के लिए पानी में कूद गया. यह घटना विशाखापट्टनम के उत्तर-पूर्व में 285 किलोमीटर दूर गोपालपुर की है.


pic2

Read:  इस भारतीय बेटी की दिलेरी ने बचाई कई अमेरिकी जानें


माना जा रहा है कि व्यक्ति ने जिस महिला को बचाया वह उसकी पत्नी है. यह दंपती जिस वक्त गोपालपुर तट पर था, तभी तूफान से उफनाई लहरें किनारे तक आईं और महिला को अपने साथ बहा ले गईं. समंदर की लहरों में बह रही अपनी पत्नी को देख शख्स ने पानी में छलांग लगा दी.


pic3

इस बीच लगभग दो दिनो तक आंध्रप्रदेश के कई इलाकों में तबाही मचाने के बाद अब हुदहुद कमजोर पड़ गया है. तूफान के साथ आई तेज बारिश और जोरदार हवाओं की वजह से 21 लोगों की मौत हो गई थी जिसका सबसे ज्यादा असर विशाखापट्टनम में दिखा. हालांकि विशाखापट्टनम में तबाही मचाने के बाद इसने छत्तीसगढ़ की ओर रुख किया. बीती रात छत्तीसगढ़ भारी बारिश हुई.


Read more:

बेटे की जान बचाने के एवज में चुड़ैलों ने उसे मौत दे दी

यहाँ जान बचाने के लिए चढ़ाया जाता है सिगरेट और मिनरल वॉटर

गए थे जान बचाने पर ये कैसी आफत गले पड़ी !!


Tags:            

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh