Menu
blogid : 314 postid : 1390521

शहीद मेजर की पत्नी सेना में हुईं भर्ती, संयोग से एग्जाम में मिला वही चेस्ट नम्बर जो पति का था

पुलवामा अटैक के बाद से पूरा देश गुस्से में है। वहीं, लोग शहीदों की बहादुरी को श्रद्धाजंलि देते हुए आतंक के खिलाफ खुलकर अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं। लोगों की देशभक्ति की भावना के अलावा अगर उन शहीदों के परिवारों के बारे में सोचें, तो लगता है कि उनके लिए ये घटना किसी सदमे से कम नहीं होगी, जिसका दर्द ताउम्र उनके सीने में रहेगा।  लेकिन इस दर्द के साथ वो उनका जज्बा और देशभक्ति किसी भी हालत में कम नहीं होती। कुछ ऐसी ही मिसाल है शहीद आर्मी ऑफिसर की पत्नी गौरी।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal25 Feb, 2019

 

 

सेना में शामिल होंगी शहीद मेजर की पत्नी
शहीद मेजर प्रसाद महादिक की पत्नी गौरी महादिक सेना में शामिल होंगी। उन्होंने सेना में शामिल होने के लिए जरूरी सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) की परीक्षा पास की है। चेन्नई की ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) में अप्रैल से उनकी ट्रेनिंग शुरू होगी। उनके पति की ट्रेनिंग भी यहीं हुई थी। 49 हफ्ते की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वे मार्च 2020 में सेना में बतौर लेफ्टिनेंट शामिल होंगी।

 

 

उग्रवादी हमले में शहीद हुए थे आर्मी मेजर प्रसाद
आर्मी मेजर प्रसाद महादिक, अरुणाचल प्रदेश के तवांग में पोस्टेड थे, जहां दिसंबर 2017 में उग्रवादियों के हमले में वह शहीद हो गए थे। उनकी पत्नी गौरी ने एसएसबी की तरफ से शहीदों की विधवाओं के लिए आयोजित होने वाली विशेष परीक्षा में टॉप रैंक हासिल किया है। गौरी ने बताया, ‘पति की शहादत के 10 दिनों के बाद मैं सोच रही थी कि अब क्या करूं। फिर मैंने प्रसाद के लिए कुछ करने को सोचा और सेना जॉइन करने को ही अपना लक्ष्य बना लिया।’

 

शादी के दो साल बाद शहीद हुए थे मेजर प्रसाद महादिक
मेजर प्रसाद महादिक और गौरी की शादी को दो साल हुए थे, जब वह शहीद हो गए। मेजर महादिक (31) भारतीय सेना की 7 बिहार रेजिमेंट में अधिकारी थे। भारत-चीन बॉर्डर के पास तवांग में उनकी पोस्टिंग थी, जहां 30 दिसंबर 2017 को उग्रवादियों की फायरिंग में वह शहीद हो गए थे। सुबह 6 बजे उनके बैरक पर गोलीबारी शुरू हो गई थी।

 

 

‘ऐसे संयोग जिससे लगता है कि पति हर पल साथ हैं’
कंपनी सेक्रेटरी की नौकरी छोड़ आर्मी जॉइन करने वाली गौरी ने अपने शहीद पति के साथ खास तरह के संयोग का जिक्र भी किया। उन्होंने बताया, ‘भोपाल और इलाहाबाद में एग्जाम के वक्त मुझे चेस्ट नंबर 28 दिया गया था, मेरे पति का भी यही नंबर था। इसके अलावा मेडिकल टेस्ट में मुझे 45 चेस्ट नंबर दिया गया था, जो कि मेरे पति के जन्म की तारीख 9 (4+5) है। वह मेरे लिए लकी हैं और हर पल मेरे साथ हैं।’…Next

 

 

Read More :

‘मैं बड़े भाई की तरह गुजारिश करता हूं, यहां से चले जाइए’ पुलवामा पुलिस ऐसे रोक रही है पत्थरबाजों को : देखें वीडियो

दिल्ली और आसपास के इलाकों में क्यों पड़े ओले, मौसम विभाग ने बताई वजह

अमेरिका ने इस बात को पता करने के लिए बनाई फर्जी यूनिवर्सिटी, पकड़े गए 129 भारतीय स्टूडेंट्स

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh