Menu
blogid : 314 postid : 1390782

इंटरनेशनल टेररिस्ट साबित हुआ मसूद अजहर, जानें अब क्या होगा इसका उस पर असर

मसूद अजहर पर बैन को टालने के लिए चीन ने काफी कोशिश की, लेकिन आखिरकार 1 मई को उसे वैश्विक आतंकी घोषित कर ही दिया गया। रिपोर्ट के अनुसार अजहर संबंधी प्रस्ताव को चीन भारत के लोकसभा चुनावों तक टालने की पूरी कोशिश कर रहा था। हालांकि, अमेरिका के दबाव के कारण चीन की चालाकी काम नहीं आई। आइए, जानते हैं कि अगर अजहर पर संयुक्त राष्ट्र बैन लगाता है तो क्या होगा उसपर असर।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal2 May, 2019

 

 

दुनिया के किसी भी देश में यात्रा नहीं कर पाएगा अजहर
जैश सरगना को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की मुहर लग जाती है तो वह कहीं यात्रा नहीं कर सकेगा। संपत्ति जब्त हो जाएगी और हथियारों की पहुंच भी उस तक नहीं हो सकेगी। रक्षा परिषद से बैन लगने के बाद संयुक्त राष्ट्र के सभी देश अपने घरेलू मेकेनिज्म में भी संबंधित आतंकी पर प्रतिबंध लगाते हैं। इस प्रस्ताव के पारित होने पर दुनिया भर के देशों में अजहर की एंट्री प्रतिबंधित हो जाएगी।

 

ये होंगे फाइनेंशियल एक्शन
संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों को उसके फंड्स को फ्रीज करना होगा। फाइनेंशियल एसेट्स, इकॉनमिक रिसोर्सेज को पूरी तरह सीज करना होगा।
अपने देश में मौजूद किसी भी संपत्ति को जब्त करना होगा और संबंधित व्यक्ति या उसकी संस्थाओं के आर्थिक संसाधनों को ब्लॉक करना होगा।
संयुक्त राष्ट्र से जुड़े किसी भी देश के लोग आतंकी अजहर को किसी तरह की मदद नहीं पहुंचा सकेंगे।

 

ट्रैवल बैन का क्या होगा असर

मसूद अजहर पर बैन लगने के बाद संयुक्त राष्ट्र संघ के किसी भी सदस्य देश की यात्रा वह नहीं कर सकेगा।

 

आर्म्स बैन
यूएन के सभी सदस्य देशों को अपने हथियारों, उसके निर्माण की तकनीक, स्पेयर पार्ट्स समेत आर्म्स से जुड़े किसी भी आइटम की सेल या फिर उस तक पहुंच को रोकना होगा।

 

सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता का बयान
व्हाइट हाउस ने कहा है कि आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वैश्विक आतंकवादी घोषित किया जाना पाकिस्तान से आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने और दक्षिण एशिया में सुरक्षा एवं स्थिरता कायम करने की अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धता को दर्शाता है। व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (UN) के प्रवक्ता गैरेट मार्किस ने अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने को लेकर कहा, ‘अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया जाना पाकिस्तान से आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने और दक्षिण एशिया में सुरक्षा एवं स्थिरता लाने की अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’…Next

 

 

Read More :

हिन्दी सिनेमा में महिला कलाकारों को पहली बार काम देने वाले दादा साहेब फाल्के, जिन्होंने 15 हजार में बनाई थी सुपरहिट फिल्म

कंधार विमान अपहरण के बाद रिहा किए गए थे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी, पुलवामा हमले के हैं जिम्मेदार

‘मैं बड़े भाई की तरह गुजारिश करता हूं, यहां से चले जाइए’,  पुलवामा पुलिस ऐसे रोक रही है पत्थरबाजों को : देखें वीडियो

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh