Menu
blogid : 314 postid : 1389306

जेसिका लाल की बहन ने हत्‍यारे मनु शर्मा को किया माफ! जानें क्‍या था मामला

मॉडल जेसिका लाल मर्डर केस देश के उन हत्‍याकांड में से एक है, जो देश भर में खूब सुर्खियों में रहा। इस मामले को लेकर आम जनता भी सड़क पर उतरी थी। अब एक बार फिर यह मामला खबरों में है, क्‍योंकि जेसिका लाल की हत्या के करीब 19 साल बाद उनकी बहन सबरीना लाल ने हत्‍यारे मनु शर्मा को माफ कर दिया है। आइये आपको बताते हैं कि सबरीना ने मनु शर्मा को क्‍यों माफ किया और क्‍या है जेसिका लाल मर्डर केस।

 

 

मनु शर्मा के जेल से छोड़े जाने पर आपत्ति नहीं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबरीना ने कहा है कि उन्होंने हत्यारे मनु शर्मा उर्फ सिद्धार्थ वशिष्ठ को माफ कर दिया है। उन्होंने तिहाड़ जेल को लिखे पत्र में कहा है कि उन्हें मनु शर्मा के जेल से छोड़े जाने पर कोई दिक्कत नहीं है। मनु जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। खबरों की मानें, तो जेसिका की बहन ने लिखा कि उन्हें बताया गया है कि मनु बीते वक्त में चैरिटी और कैदियों की मदद के लिए जेल में अच्छा काम कर रहा है और उन्हें लगता है कि ये बदलाव की तस्वीर है।

 

 

सबरीना ने कहा- मैं इसे भूलकर आगे बढ़ रही हूं

पिछले महीने सेंट्रल जेल नं.2 के वेलफेयर ऑफिसर के पत्र का जवाब देते हुए सबरीना ने लिखा है, चूंकि उसने 15 साल की सजा काट ली है, इसलिए मुझे उसके जेल से छोड़े जाने पर कोई ऐतराज नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक, सबरीना ने कहा है कि मैं इसे भूलकर आगे बढ़ रही हूं। मैं अपनी जिंदगी पर काम करना चाहती हूं। मैं और कोई गुस्सा या दुख नहीं रखना चाहती। मुझे नहीं लगता कि अब और कुछ करना चाहिए। गुड़गांव में रहने वाली सबरीना ने विक्टिम वेलफेयर फंड से आर्थिक सहायता लेने से भी इनकार कर दिया और कहा कि ये उन्हें दिया जाए, जिन्हें इसकी अधिक जरूरत है।

 

 

1999 में हुई थी जेसिका की हत्‍या

बता दें कि दिल्ली के एक रेस्‍तरां में 29 अप्रैल 1999 की रात को जेसिका की हत्या कर दी गई थी, क्‍योंकि उन्होंने शराब परोसने से मना कर दिया था। मनु शर्मा के पिता तब एक प्रभावशाली नेता की हैसियत रखते थे। इस मामले को लेकर देश भर में प्रदर्शन हुए थे और इंसाफ की मांग की गई थी। दिसंबर 2006 में दिल्ली हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट का आदेश पलटकर 1999 में हुई हत्या के मामले में मनु शर्मा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। मनु शर्मा 15 साल जेल में रह चुका है। पिछले छह महीने से वह ओपन जेल में है। वह ‘अच्छे काम, अनुशासन और आचरण’ में रहने की वजह से 5 साल की छूट की मांग कर सकता है…Next

 

Read More:

राजधानी में गाड़ी चलाना होगा महंगा! जानें क्‍या है वजह

हर महीने पोस्ट ऑफिस देगा आपको पैसे, करना होगा ये काम

1 अप्रैल से ट्रेन में सफर करना होगा सस्ता, इन चीजों के भी घटेंगे दाम!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh