Menu
blogid : 314 postid : 553

जागरण समाचार जून 24, 2010

राव के साथ वार्ता बेहद रचनात्मक रही

Jun 24, 04:36 PM

Indo Pak Newsइस्लामाबाद।

पाकिस्तान के विदेश सचिव सलमान बशीर ने कहा है कि उनकी भारतीय समकक्ष निरुपमा राव के साथ वार्ता बेहद रचनात्मक रही।

बशीर ने कहा कि राव से मुलाकात के दौरान सौहार्द, निष्ठा और ईमानदारी से भरपूर बातचीत हुई। बशीर ने कहा कि वह दोनों देशों के बीच मंत्रिस्तरीय वार्ता के नतीजे को लेकर और भी ज्यादा आशावादी महसूस करते हैं।

टीम इंडिया की बढि़या शुरुआत

Jun 24, 03:58 PM

Asia Cup Newsदांबुला। एशिया कप के फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बढि़या रही। खबर लिखे जाने तक भारत ने 15 ओवर में एक विकेट खोकर 82 रन बना लिए थे। दिनेश कार्तिक 46 और विराट कोहली 20 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत गौतम गंभीर और दिनेश कार्तिक ने की। दोनों ने मिलकर शुरुआती ओवरों में कुछ अच्छे शॉट्स खेले। गंभीर जब 11 रन पर खेल रहे थे तो नुवान कुलशेखरा के ओवर में उन्हें दो जीवनदान मिला। हालांकि गंभीर इसका फायदा नहीं उठा सके और 15 रन बनाकर रन आउट हो गए। उस समय भारत का स्कोर 38 रन था। इसके बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने उतरे। दोनों ने मिलकर आठ ओवर तक टीम को पचास रन से आगे पहुंचा दिया। हालांकि इसके बाद एंगलो मैथ्यूज और नुवान कुलशेखरा ने मिलकर रन गति पर रोक लगाई।

भ्रष्टाचार मामले में कोड़ा पर कसा शिकंजा

Jun 24, 03:41 PM

Newsरांची। भ्रष्टाचार के मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा पर शिकंजा और कसते हुए प्रवर्तन निदेशालय अदालत से अतिरिक्त अनुरोध पत्र हासिल करेगा, ताकि दुबई से इस मामले के संबंध में सबूत इकट्ठा किया जा सके।

अभियोजन पक्ष के वकील एस आर दास ने गुरुवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को मनी लांड्रिंग रोकथाम अदालत से अनुरोध पत्र हासिल कर लिया। यह पत्र गत वर्ष दिसंबर में संयुक्त अरब अमीरात, इंडोनेशिया, स्वीडन, लाईबेरिया, बैंकाक और थाईलैंड के लिए हासिल किए गए अनुरोध पत्र के अलावा है। आगे पढ़ें

जी 20 में मिलेंगे ओबामा-मनमोहन

Jun 24, 03:01 PM

Jagran International Newsवाशिंगटन। अमेरिका सुरक्षा और आर्थिक भविष्य के लिहाज से एशिया क्षेत्र को काफी महत्व दे रहा है, यही वजह है कि टोरंटो में होने वाली समूह 20 की बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा प्रधानमंत्री मनमोहन सिहं सहित एशिया प्रशांत क्षेत्र के छह राष्ट्र प्रमुखों से अलग-अलग मुलाकात करेंगे।

ओबामा प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया रविवार को टोरंटो में होने वाली समूह 20 की बैठक के मौके पर राष्ट्रपति बराक ओबामा की प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से अलग से मुलाकात होगी जिसमें दोनों नेताओं के बीच आर्थिक और वैश्विक चिंताओं से जुड़े कई मुद्दों पर बातचीत हो सकती है। आगे पढ़ें

पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह का निधन

Jun 24, 01:39 PM

Breaking newsनई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार के बांका से सांसद दिग्विजय सिंह का गुरुवार को निधन हो गया है।

सिंह के दिल्ली स्थित आवास से उनके निधन की पुष्टि हुई। पिछले दिनों उनकी तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें लंदन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मस्तिष्काघात की वजह से उनका निधन हुआ।

गौरतलब है कि सिंह ने वित्त और विदेश जैसे अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली। पिछले लोकसभा में चुनाव में वह बांका संसदीय क्षेत्र से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार निर्वाचित हुए थे। आगे पढ़ें

भाजपा में वापस लौटेंगे जसवंत सिंह

Jun 24, 12:32 PM

Political News

नई दिल्ली।

भाजपा के निष्कासित नेता जसवंत सिंह पार्टी में वापस लौटेंगे।

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

बशीर से आज मिलेंगी निरूपमा राव

Jun 24, 12:25 PM

Jagran Newsइस्लामाबाद। भारतीय विदेश सचिव निरुपमा राव भारत और पाकिस्तान के बीच विश्वास में कमी को दूर करने तथा अगले महीने होने वाली दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक का एजेंडा तैयार करने के लिए गुरुवार को अपने पाकिस्तानी समकक्ष सलमान बशीर से मुलाकात करेंगी।

बुधवार शाम यहां पहुंची राव स्थानीय समयानुसार पूर्वाह्न 11 बजे विदेश मंत्रालय के कार्यालय में बशीर से बातचीत करेंगी। उसके बाद वह दोपहर दो बजे विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से भी मुलाकात करेंगी। आगे पढ़ें

शारजाह में तीन भारतीय मजदूरों की मौत

Jun 24, 12:02 PM

International Newsदुबई। संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में एक अस्थाई मंच ध्वस्त होने से तीन भारतीयों सहित निर्माण कार्य में लगे चार मजदूर मारे गए। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

बताया गया है कि मजदूर एक मॉल की छठी मंजिल पर एक साइनबोर्ड लगा रहे थे। इसी दौरान अस्थाई मंच को बांधने वाले स्टील, के तार हिल गए और मजदूर नीचे गिर पड़े जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों की पहचान जाहिर किए बिना बताया कि चौथा मजदूर बांग्लादेशी था। आगे पढ़ें

द एशिया में भारत हेरोइन का सबसे बड़ा उपभोक्ता

Jun 24, 11:50 AM

Newsसंयुक्त राष्ट्र। दक्षिण एशिया में भारत हेरोइन का सबसे बड़ा उपभोक्ता देश है और वह खुद भी अफीम पोस्त का उत्पादन करता हुआ प्रतीत होता है जो हेराइन तैयार करने के लिए कच्ची सामग्री है।

मादक पदार्थ और अपराध मामलों से संबंधित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय [यूएनओडीसी] की ताजा रिपोर्ट के अनुसार जिस अफीम को हेरोइन में तब्दील नहीं किया जाता उसका दो तिहाई हिस्सा पांच देशों में इस्तेमाल होता है। ईरान 42 प्रतिशत, अफगानिस्तान सात प्रतिशत, पाकिस्तान सात प्रतिशत, भारत छह प्रतिशत और रूस में इसका पांच प्रतिशत इस्तेमाल होता है। आगे पढ़ें

कनिष्क हादसा: हार्पर ने पीड़ितों से मांगी माफी

Jun 24, 11:34 AM

Latest Newsटोरंटो। कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने कनिष्क विमान में हुए बम विस्फोट में मारे गए लोगों के परिजनों से गुरुवार को औपचारिक रूप से माफी मांगी।

कनाडा के इतिहास के इस सर्वाधिक भीषण आतंकी हमले की 25वीं बरसी पर बुधवार को हार्पर ने यहां स्थित हंबेर बे पार्क में एयर इंडिया मेमोरियल पर कहा कि कुछ घाव इतने गहरे होते हैं कि उनका भरना मुश्किल होता है और इसके लिए हम माफी मांगते हैं। उन्होंने कहा कि एयर इंडिया के विमान संख्या 182 को बम विस्फोट कर उड़ाने की घटना कनाडा के इतिहास की सर्वाधिक भीषण आतंकी कार्रवाई है और रहेगी। आगे पढ़ें

स्पेन में रेल हादसा, 12 की मौत

Jun 24, 11:23 AM

Newsबार्सिलोना। स्पेन के तटीय शहर बार्सिलोना में हुए रेल हादसे में कम से कम 12 यात्रियों की मौत हो गई।

समाचार एजेंसी डीपीए के अुनसार बचाव दल ने गुरुवार को बताया कि तटीय कस्बे कैस्टेलडिफेल्स के निकट यह दुर्घटना हुई। एक समारोह में भाग लेने के लिए लोग रेलवे क्रासिंग को पार करने की कोशिश कर रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पीड़ितों में ज्यादातर युवा शामिल है। वह पुल की बजाय रेलवे क्रांसिग से सड़क पार करने का प्रयास कर रहे थे। एक्सप्रेस ट्रेन वेलेंसिया से बर्सिलोना जा रही थी।

कल कनाडा के लिए रवाना होंगे मनमोहन

Jun 24, 10:53 AM

Political Newsनई दिल्ली। जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शुक्रवार को कनाडा की यात्रा पर रवाना होंगे। शिखर बैठक में विश्व अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने तथा बैंकों को भावी संकट से निकालने के लिए करों के जरिए धन उगाहने पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इस प्रस्ताव का भारत विरोध कर रहा है।

टोरंटो में 26 और 27 जून को होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन में सिंह के साथ एक उच्च स्तरीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल भी जा रहा है। संभावना है कि यह प्रतिनिधिमंडल बैंकिंग कारोबार पर कर के प्रस्ताव का इस आधार पर विरोध करेगा कि भारतीय बैंकों ने वर्ष 2008 में विकसित देशों में कमजोर नियमन कानूनों की वजह से पैदा हुए वित्तीय संकट के समय अच्छा प्रदर्शन किया था। आगे पढ़ें

गिलार्ड आस्ट्रेलिया की पहली महिला पीएम

Jun 24, 10:43 AM

Jagran Newsकैनबरा। ऑस्ट्रेलिया में सत्तारूढ़ पाटी ने केविन रड को अध्यक्ष पद से हटा कर उनकी सहायक को नेता बना दिया है जिसके बाद पहली बार देश में एक महिला प्रधानमंत्री बनने जा रही है।

नई नेता जूलिया गिलार्ड कुछ ही महीनों में होने वाले चुनावों तक सरकार का नेतृत्व करेंगी। रड को एक विद्रोह में पद से हटाने के कुछ घंटे बाद गुरुवार को लेबर पार्टी के 112 सांसदों ने निर्विरोध रूप से गिलार्ड को अध्यक्ष चुन लिया।

गुरुवार के चुनाव में रड पुनर्नियुक्ति के लिए खड़े नहीं हुए। यह इस बात का संकेत था कि उन्हें अपना समर्थन खोने का अहसास हो चुका है। आगे पढ़ें

कंगारूओं की जीत ने सर्बिया को कराया बाहर

Jun 24, 02:36 AM

Football World Cup Newsनेल्सप्रूट। शुरुआती मैच में जर्मनी के हाथों करारी शिकस्त खाने के बाद आस्ट्रेलिया ने बुधवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए फीफा विश्व कप के ग्रुप-डी में अपने अंतिम लीग मुकाबले में सर्बिया को 2-1 से हरा दिया। हालांकि इस जीत के बावजूद वह टूर्नामेंट से बाहर हो गया साथ ही सर्बिया को भी अपना बोरिया बिस्तर बांधना होगा।

सर्बिया को बेहतर मौके बनाने के बावजूद के खिलाफ पहले हाफ तक 0-0 से बराबरी पर मजबूर होना पड़ा। लेकिन दूसरे हाफ में तीनों गोल हुए। जर्मनी को हराकर तहलका मचाने वाली सर्बियाई टीम अपने ग्रुप में अंतिम स्थान पर रही। आगे पढ़ें

घाना पर जीत से जर्मनी का अभियान बरकरार

Jun 24, 02:18 AM

FIFA World Cup Newsजोहांसबर्ग। मेसट ओजिल [60वें मिनट] के दागे गोल की बदौलत जर्मनी 19वें फीफा विश्व कप के ग्रुप-डी के अपने अंतिम लीग मुकाबले में घाना को 1-0 से हराकर नाक आउट दौर में भी जगह बनाने में सफल रहा है। वहीं घाना भी हार के बावजूद बेहतर गोल औसत के आधार पर अंतिम 16 में प्रवेश करने के साथ अफ्रीका की चुनौती विश्व कप में बची हुई है।

जर्मनी और घाना कुछ मौके बनाने के बावजूद मध्यांतर तक 0-0 से बराबर रहे। लेकिन दूसरे हाफ में जर्मनी को झूमने का मौका मिल गया जब मैन आफ द मैच ओजिल ने मैच का एकमात्र गोल कर दिया। आगे पढ़ें

हार पर फ्रांस में मचा हाहाकार

Jun 24, 01:43 AM

Sports Newsपेरिस। पिछले उपविजेता फ्रांस के विश्व कप के पहले ही दौर में बाहर हो जाने के कारणों को जानने के लिए अब पोस्टमार्टम शुरू हो चुका है। राष्ट्रीय शर्म करार दिए गई इस घटना की जांच के लिए खुद राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को भी मैदान में उतरना पड़ा है। सरकोजी विश्व कप में राष्ट्रीय टीम के घटिया प्रदर्शन पर प्रमुख स्ट्राइकर थिएरे हेनरी के साथ बृहस्पतिवार को एक घंटे की बैठक करेंगे। फ्रांस रेडियो स्टेशन आरएमसी ने यह जानकारी दी।

दक्षिण अफ्रीका से 1-2 से हारने के बाद फ्रांस का विश्व कप अभियान समाप्त हो गया। रेडियो ने खबर दी है, ‘हेनरी एक निजी विमान से दोपहर में दक्षिण अफ्रीका से रवाना होंगे और राष्ट्रपति के साथ टीम के प्रदर्शन पर बैठक करेंगे। आगे पढ़ें

अर्जुन सिंह के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका

Jun 24, 12:27 AM

newsजबलपुर। भोपाल गैस त्रासदी के मुख्य आरोपी वारेन एंडरसन को भगाने में कथित मदद पहुंचाने के आरोप में मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के खिलाफ जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। इसमें सिंह को उनके अपराध के लिए गिरफ्तार करने की मांग की गई है।

समन्वय विधिक सेवा समिति की ओर से बुधवार को दायर की गई याचिका में कहा गया है कि एंडरसन को भगाने में तत्कालीन मुख्यमंत्री की अहम भूमिका थी। याचिका में आरोप लगाया गया है कि सिंह ने 2-3 दिसंबर 1984 को यूनियन कार्बाइड कारखाने से रिसी गैस से पहले अमेरिका की यात्रा की थी। आगे पढ़ें

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh