Menu
blogid : 314 postid : 1350208

ऑनलाइन बिक रहे हैं बकरे, कीमत पहुंची इतनी ऊपर

बकरीद का त्योहार आने में बहुत कम वक्त बचा है. ऐसे में मुस्लिम समुदाय में बकरी खरीदने को लेकर होड़ मची हुई दिखाई दे रही है. वहीं दूसरी तरफ ऐसे लोगों की कमी नहीं जो घर बैठ बकरों की खरीद फरोख्त कर रहे हैं. बकरीद के महीने भर पहले से ही ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइटों पर ऐसे विज्ञापन खूब देखने को मिल रहे हैं.


goat

अच्छी नस्ल वाले बकरों की मांग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इनकी कीमत 5000 से 40,000 रू तक बताई जा रही है साथ ही साइटों पर किसी भी प्रकार के मोल-भाव का विकल्प नहीं है. निश्चित दामों पर भी बकरों की मांग में कोई कमी नहीं आई है. हालांकि, बकरों की ऑनलाइन बिक्री ने एक नई बहस को जरूर खड़ा कर दिया है,जहां एक ओर कुछ लोग इसे डिजिटल युग और इंटरनेट क्रांति से जोड़ कर देख रहे हैं वहीं दूसरी ओर पशु प्रेमियों ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है.


eid

ऑनलाइन खरीदारी करने वालों का कहना है कि ऑनलाइन साइटों पर सिर्फ बकरा की फोटो देखकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि बकरा किसी बीमारी से ग्रस्त है या नहीं. इसके अलावा बकरे से जुड़े कई महत्वपूर्ण दूसरे पहलुओं के बारे में पता लगाना भी आसान नहीं है. उनके मुताबिक अगर बकरे में कोई  बीमारी है तो उसकी कुर्बानी नहीं दी जा सकती.

आगरा के मुफ्ती मुदस्सर अली कादरी का ऑनलाइन बिक्री के बारे में मानना है कि समय तेजी से बदल रहा है ऐसे में मुस्लिम समुदाय को भी बदलाव में आगे बढ़ना चाहिए वहीं युवाओं में इंटरनेट की बढ़ती लोकप्रियता तो जगजाहिर है ऐसे में जानवरों की ऑनलाइन बिक्री-खरीद में हर्ज ही क्या है. फिलहाल OLX पर बकरों की बिक्री खूब की जा रही है. लोग घर बैठे बकरियों का आर्डर कर रहे हैं…Next


Read More:

‘निबिरू’ ग्रह धरती से टकराकर कर देगा सब तबाह, 43 दिन बाद खत्म हो जाएगी दुनिया!

जिस तिरंगे पर आज हम करते हैं नाज, जानें उसे किसने बनाया था

पीएम मोदी की बॉयोपिक में ये अभिनेता निभाएंगे उनका किरदार, इस वजह से बने सबकी पसंद

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh