Menu
blogid : 314 postid : 1353044

रोहिंग्या मुसलमानों को इनकी मदद का सहारा, सिख संगठन ‘खालसा एड’ ने भी बढ़ाए हाथ

रोहिंग्या मुसलमानों ने पिछले कुछ दिनों और महीनों में जो झेला हो वो किसी बुरे सपने की तरह है. रोहिंग्या समाज को अपना घर छोड़कर दूसरे देशों में जाना पड़ रहा है, लेकिन मुश्किल ये है कि कोई उन्हें शरण भी नहीं दे रहा है. आलम ये है कि बीते दो हफ्तों में तीन लाख से भी ज्यादा रोहिंग्या मुसलमानों को पलायन करना पड़ा है. लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने इन बिखरे हुए लोगों को सहारा दिया.


cover



भारत के एक सिख संगठन है रोहिंग्या मुसलमानों के साथ

रोहिंग्या मुसलमानों की मदद के लिए भारत के एक सिख संगठन खालसा एड ने यहां पर कैंप लगाकर लोगों को खाना,पानी जैसी सुविधाएं दी हैं. संगठन के मैनेजिंग डायरेक्टर अमरप्रीत सिंह के मुताबिक यहां हर दिन लोग आ रहे हैं और तादात एक लाख से ज्यादा है और बढ़ती ही जा रही है. हालांकि उनकी कोशिश रहेगी कि कोई भूखा ना सोए. वो तब तक यहां से नहीं जाएंगे जब तक स्थितियां सामान्य नहीं हो जाती हैं.


sikh

यूनाइटेड नेशन ने भी की है पूरी मदद

यूनाइटेड नेशन्स यानी यूएन अक्सर ऐसे लोगों की मदद में आगे रहता है, यूएन ने कार्गो जहाजों की मदद से लोगों तक जरुरी सुविधाएं पहुंचाने का काम किया है. इस सामान से करीब 25000 विस्थापितों को मदद मिलेगी. इसके अलावा करीब 1,20,000 और लोगों की मदद का सामान जुटाया जा चुका है, जिसे भेजे जाने की तैयारी है.


UN-Logo_130917-055558-600x300

मलेशिया जैसे देश ने भी दिखाई इंसानियत

मलेशिया और तुर्की जैसे देश भी रोहिंग्या मुसलमानों के लिए हर संभव मदद कर रह रहे हैं. मलेशिया के पीएम ने वहां पर फील्ड हॉस्पिटल बनाने के निर्देश दिए हैं, इसके अलावा मलेशिया ने वहां करीब 12 टन खाने-पीने का सामान भी भेजा है…Next


Read More:

ये हैं दुनिया की 5 सबसे तेज चलने वाली ट्रेनें, जानें किसकी है कितनी रफ्तार

तीन सालों में पेट्रोल की कीमतों में लगी आग, मुंबई में दाम 80 रुपये के करीब

इन स्‍टेशनों से गुजरेगी देश की पहली बुलेट ट्रेन, इतनी तेज रहेगी रफ्तार

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh