Menu
blogid : 314 postid : 1390696

नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनता देखना चाहते हैं पाक पीएम इमरान खान, बताई यह वजह

पुलवामा टेरर अटैक के जवाब में भारत की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्ते तनावपूर्ण हो चुके हैं। इस पूरे घटनाक्रम में इमरान खान ने भारत के खिलाफ ऐसे कई बयान दिए जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इमरान भारत के खिलाफ कितना जहर रखते हैं। बहरहाल, सर्जिकल स्राजाइक को लेकर पीएम मोदी की आलोचना करने वाले पाक पीएम इमरान खान अब उनके फिर से प्रधानमंत्री बनने की पैरवी कर रहे हैं।  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि अगर भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी की पार्टी बीजेपी जीत दर्ज करती है तो दोनों देशों के लिए शांति पर बातचीत शुरू होने के बेहतर मौके होंगे।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal10 Apr, 2019

 

 

बीजेपी सरकार बनने से बातचीत में होगी आसानी-इमरान खान
इमरान ने कहा कि अगर अगली सरकार कांग्रेस के नेतृत्व में बनती है तो हो सकता है कि वे कई मुद्दों पर बातचीत करने में डरें। उन्होंने कहा, ‘अगर बीजेपी जीतती है तो कश्मीर मुद्दे पर किसी तरह के समाधान पर पहुंच सकते हैं।’

 

 

 

 

कश्मीर के विशेष अधिकारों के प्रस्ताव को किया खत्म
इसके अलावा इमरान ने कहा कि इस सप्ताह बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से दशकों पुराने विशेष अधिकारों का प्रस्ताव को खत्म करने का संकल्प लिया है, जिसके तहत किसी बाहरी व्यक्ति के राज्य में संपत्ति खरीदने पर प्रतिबंध है, यह एक बड़ी चिंता है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यह सिर्फ चुनावी स्टंट हो सकता है। इमरान ने भारत से शांति की पहल करते हुए कहा कि उनका देश अपने यहां स्थित सभी आतंकी ठिकानों को खत्म करने को लेकर प्रतिबद्ध है। सरकार इस मामले पाकिस्तानी सेना को पूरा समर्थन दे रही है।…Next

 

 

Read More :

पुलवामा टेरर अटैक : पूर्व पत्नी रेहाम ने पाक पीएम इमरान खान को बताया सेना की कठपुतली, बयान पर उठाए ये सवाल

कंधार विमान अपहरण के बाद रिहा किए गए थे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी, पुलवामा हमले के हैं जिम्मेदार

‘मैं बड़े भाई की तरह गुजारिश करता हूं, यहां से चले जाइए’,  पुलवामा पुलिस ऐसे रोक रही है पत्थरबाजों को : देखें वीडियो

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh