Menu
blogid : 314 postid : 1389563

सिम के बाद रामदेव ने लॉच किया मैसेजिंग एप ‘किम्भो’, जानें क्या होगा खास

योगगुरु रामदेव ने हाल ही में पंतजलि सिम कार्ड को लॉन्च किया है, लेकिन रामदेव इतने में ही नहीं रुके उन्होंने टेलकॉम सेक्टर में अपनी दस्तक को और मजबूत बनाते हुए अपना स्वदेशी मैसेजिंग एप लेकर आए हैं। जी हां बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने स्वदेशी मैसेजिंग एप लॉन्च किया है, खास बात ये है कि जो पोस्टर स्वदेशी मैसेजिंग एप के साथ आया है उसमे कहा जा रहा है कि ये एप सीधे दुनिया के सबसे ज्याद इस्तेमाल करने वाले मैसेजिंग एप व्हाट्सएप को टक्कर देगा।

Shilpi Singh
Shilpi Singh31 May, 2018

 

 

मैसेजिंग एप्प का नाम किम्भो होगा

भारतीय संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल के साथ मिलकर सिम कार्ड लॉन्च करने के बाद योग गुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि ने सोशल मीडिया मीडिया के सेक्टर में भी हलचली मचा दी है। मैसेजिंग एप्प व्हाट्सऐप्प जैसी कंपनियों को बाजार में चुनौती पेश करने के लिए पतंजलि ने नया मैसेजिंग एप्प लॉन्च किया, जिसका नामा किम्भो बताया जा रहा है।

 

 

किम्भो का क्या मतलब है

तंजलि के प्रवक्ता एसके तिजारवाला ने ट्वीट में बताया है कि किम्भो का प्रयोग संस्कृत में हाल-चाल पूछने और खैर-खबर लेने के लिए आम संवाद में होता है। जैसे हम बोलते हैं, ‘किम्भो भैया’, मतलब क्या हाल है भैया और क्या चल रहा है, क्या खबर है?

 

 

अन्य मैसेजिंग एप को मिलेगी टक्कर

खबरों के मुताबिक बाबा रामदेव ने अपनी कंपनी पतंजलि के बैनर तले नया मेसेजिंग ऐप किम्भो लॉन्च किया है। पतंजलि के प्रवक्ता तिजारावाला ने दावा किया है कि उनका यह मेसेजिंग ऐप व्हाट्सएप्प को कड़ी टक्कर देगा। पतंजलि के प्रवक्ता एसके तिजारवाला ने ट्वीट किया कि, ‘ अब भारत बोलेगा’, अब व्हाट्सएप्प को बड़ी टक्कर मिलेगी। हमारा अपना स्वदेशी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म, गूगल प्लेस्टोर से सीधे इसे डाउनलोड करें’।

 

 

गूगल प्ले स्टोर से करें डाउनलोड

मेसेजिंग ऐप किम्भो (Kimbho) गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है, बाबा रामदेव के इस ऐप की टैगलाइन है- अब भारत बोलेगा। इस ऐप के जरिए आप फ्री में फोन और वीडियो कॉल करने के साथ प्राइवेट और ग्रुप चैट कर सकते हैं। टेक्स्ट, ऑडियो, फोटो, वीडियो, स्टीकर्स, लोकेशन, GIF, डूडल और दूसरी चीजें शेयर करने के लिए इसमें दर्जन भर से ज्यादा शानदार फीचर हैं।’

 

 

एप पूरी तरह से सुरक्षित है

पतंजलि कम्युनिकेशन का दावा है कि किम्भो (Kimbho) ऐप पर भेजा जाने वाला हर मेसेज AES से इनक्रिप्टेड है। इसके अलावा, किम्भो घोस्ट चैटिंग और ऑटो डिलीट मेसेज को भी सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि यह ऐप अपने सर्वर या क्लाउड पर यूजर्स के किसी भी तरह के डेटा को सेव नहीं करता है यानि ये पूरी तरह से सुरक्षित है…Next

 

 

Read More:

साउथ कैंपस, मोती बाग समेत इन 10 स्टेशनों के नाम बदले जाएंगे

15 जुलाई से पहले पूरे देश में छा जाएंगे मानसून के बादल, ऐसे होती है मानसून की पुष्टि

IRCTC का बदला अंदाज, पहले ही बता देगा टिकट कन्फर्म होगी या नहीं

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh