Menu
blogid : 314 postid : 1292233

इधर बैन हुए बड़े नोट, उधर झोले में पैसे भरकर सोना खरीदने पहुंचे लोग

भाना खरीदने उमड़े लोग
कई लोगों ने घर पर पैसे रुपये से जमकर सोने की खरीदारी की. कई सोने की दुकानें भी रात तक खुली रही. सूरत में सोने का 100 ग्राम का बिस्किट 30 हजार रुपए ज्यादा में बिका. वहीं सोना 35 हजार रुपए तौला तक बिका, फिर भी करोड़ों के सौदे हुए,
पेट्रेल पंप पर लंबी लाइने
सरकार ने अपने फैसले में साफ कहा था कि पेट्रोल पंप पर आप 500 और 1000 के नोट दे सकते हैं. इसलिए लोग 100 रूपये के तेल भरवा रहे थे ऐसे में पेट्रेल पंप पर जमकर भीड़ देखने को मिली जिस वजह से कई जगहो पर लंबा जाम भी देखने को मिला…Next
Read More:

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल रात 8 बजे पूरे देश को एक ऐसी न्यूज दी, जिसने कई लोगों की रातों की नींद ही उड़ा दी. ये खबर थी 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट पर पाबंंदी. हालांकि इसमें आपको घबराने की जरूरत नहीं है, घर पर आपके पास जितना कैश हो आप बैंक में जमा कर दें, आपको आपके पैसे मिल जाएंगे. लेकिन इस फैसले के बाद ही लोगों में अफरातफरी का माहौल देखने को मिला. कई लोग रातभर एटीएम के बाहर खड़े रहे, तो कई लोग दुकानों में जबरदस्ती खरीदारी कर रहे थे.


pis04

शोरुम रात तक खुले रहे

दिल्ली के कई शोरुम आधी रात तक खुले रहे, इसकी खास वजह थी लोग अपने कैश से खरीदारी कर रहे थे, ताकि उनके बड़े नोट खर्च हो जाएं साथ ही उन्हें कुछ खुल्ले पैसे मिल जाएं. बिग बजार जैसे बड़े शोरूम देर रात तक खुल रहे.


big-bazaar-future-group-l


एटीएम पर भारी भीड़

दिल्ली समेत देश के कई जगहोंं पर एटीएम में भारी भीड़ देखने को मिली. कई एटीएम पर कैश भी खत्म हो गए, तो कहीं लंबी लाइने देखने को मिली. वहीं कई जगह पर लोगों में झड़प हुई, जिस वजह से एटीएम के आसपास पुलिस की तैनाती करनी पड़ी.


INDIA-MODI/CORRUPTION


कैश डिपॉजिट मशीनें भी हुईं फुल

कई लोग जहां एटीएम से पैसे निकाल रहे थे, वहीं कई लोग अपने बचे हुए पैसे एटीएम में कैश डिपॉजिट करवा रहे थे, जिस वजह से कैश डिपॉजिट मशीनें भी फुल हो गई थी.


aa


Read:  इतनी बड़ी संख्या में दीमक लगे नोट को देखकर पुलिस के उड़े होश


सोना खरीदने उमड़े लोग

कई लोगों ने घर पर पड़े रुपये से जमकर सोने की खरीदारी की. कई सोने की दुकानें भी रात तक खुली रही और करोड़ों के सौदे हुए. सूरत में सोने का 100 ग्राम का बिस्किट 30 हजार रुपए में बिका. वहीं सोना 35 हजार रुपए तोला तक बिका.



पेट्रोल पंप पर लंबी लाइने

सरकार ने अपने फैसले में साफ कहा था कि पेट्रोल पंप पर आप 500 और 1000 रुपये के नोट दे सकते हैं. ऐसे में पेट्रोल पंप पर जमकर भीड़ देखने को मिली, जिस वजह से कई जगहोंं पर लंबा जाम भी देखने को मिला…Next


Read More:

भारत के सभी नोट पर हस्ताक्षर करने वाले व्यक्ति की ये है सैलरी

भारतीय नोट पर लगे महात्मा गांधी के फोटो की यह है सच्चाई

भारत नहीं इस मुस्लिम देश में नोटों पर छपी है गणेश भगवान की तस्वीर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh