Menu
blogid : 314 postid : 1390597

‘प्लीज! मेरी बहन को बचा लो’ भाई ने किया ट्वीट, चंद मिनटों में आरोपियों को दबोचा

सोशल मीडिया आम लोगों के पास अपनी बात को पहुंचाने का ऐसा मंच जिसके लिए वो किसी के मोहताज नहीं है। अगर समझदारी और जिम्मेदारी से सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जाए तो सोशल मीडिया हमारी समस्या को सुलझा देता है। एक ट्वीट की ताकत से तो हर कोई वाकिफ है। विदेश में मुश्किल में फंसे भारतीयों को विदेश मंत्रालय कैसे मदद पहुंचाता है, इन खबरों से तो आप सभी परिचित होंगे ही। अब रेल मंत्रालय ने एक ट्वीट पर ऐसी ही मदद पहुंचाई है। सबसे खास बात ये है कि सही वक्त पर हरकत में आने की वजह से एक लड़की और उसके भाई की जान बच गई, वर्ना कोई भी अनहोनी हो सकती थी।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal13 Mar, 2019

 

प्रतीकात्मक तस्वीर

 

‘प्लीज! मेरी बहन को बचा लो’
विशाखापट्टनम से नई दिल्ली जा रही गाड़ी संख्या 22415 सुपरफास्ट एसी एपी एक्सप्रेस में एक युवती भोपाल से नई दिल्ली के लिए सफर कर रही थी। ट्रेन के 3 एसी कोच में 5-6 यात्रियों ने शराब के नशे में युवती के साथ छेड़छाड़ शुरू की तो युवती के भाई ने रेल मंत्री को ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई। इसके बाद जीआरपी ने कुछ ही देर में आरोपी को पकड़ लिया।

 

एक ट्वीट की वजह पकड़ में आए आरोपी
युवती के भाई ने रेल मंत्री से मदद की गुहार लगाते हुए ट्वीट किया ‘सर आपकी मदद की जरूरत है, मेरी बहन ट्रेन नंबर 22415 में सफर कर रही है। उसकी बर्थ पर छह लोग ड्रिंक कर रहे हैं और बहन से गलत व्यवहार कर रहे हैं। साथ ही उसने पीएनआर नंबर भी शेयर किया। ‘ इसके बाद ट्वीट का जवाब देते हुए एसपी जीआरपी आगरा ने बताया ‘आप निश्चिंत रहें। आपकी मदद हेतु निरीक्षक जीआरपी आगरा कैंट 9454404418 को निर्देशित कर दिया गया है। ‘

 

 

हरकत में आई जीआरपी ने आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर कोच में जाकर शराबियों को पकड़ लिया। पूरे मामले में कार्रवाई के बाद एसपी जीआरपी आगरा की तरफ से ट्वीट किया गया कि निरीक्षक जीआरपी कैंट द्वारा सेना पुलिस की मदद से एक आर्मी जवान जो गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे सेना पुलिस के हवाले कर दिया गया है।…Next

 

Read More :

तत्काल टिकट नियम 2019 : होली के वक्त अगर करानी पड़े तत्काल टिकट बुकिंग तो इन बातों की होनी चाहिए जानकारी

400 किलोमीटर प्रति घंटा तक दौड़ सकती है मैग्लेव ट्रेन, अगले साल चीन लॉन्च करेगा ड्राइवरलेस ट्रेन

लोकसभा चुनाव 2019 : पहली बार लागू हुए ये नियम, एक महीने तक दिखेगा चुनावी रंग

 

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh