Menu
blogid : 314 postid : 1381005

लोकलुभावन नहीं होगा बजट! पीएम मोदी ने किया इशारा

देश में आम बजट की चर्चा हो रही है, 2019 चुनाव से पहले मोदी सरकार का ये आखिरी बजट होगा। ऐसे में सरकार को सभी से उम्मीद है की बजट में उनके लिए कुछ खास होगा, लेकिन पीएम मोदी की बातें से ऐसा कुछ लग नहीं रहा है। आने वाले सालों में चुनाव है ऐसे में बजट थोड़ा लोकलुभावन होगा लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रकार के संकेत दिए हैं कि बजट लोकलुभावन नहीं होगा। ऐसे में इस बजट में भी कुछ कड़े फैसले दिखाई पड़ सकते हैं, बता दें कि बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा।


cover

आगामी आम बजटलोकलुभावन नहीं होगा

पीएम मोदी ने हालिया में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि, आगामी आम बजट, लोकलुभावन बजट नहीं होगा। सरकार सुधारों के अपने एजेंडे पर ही चलेगी, जिसके चलते भारतीय अर्थव्यवस्था ‘पांच प्रमुख” कमजोर अर्थव्यवस्थाओं की जमात से निकलकर दुनिया का ‘आकर्षक गंतव्य’ बन गया है।

r Arun Jaitley


मुफ्त की चीजें नहीं चाहते लोग

प्रधानमंत्री ने कहा, यह मात्र एक धारणा है कि लोग मुफ्त की चीजें और छूट चाहते हैं। यह पूछे जाने पर कि पहली फरवरी को पेश किए जाने वाले बजट में क्या वह लोकलुभावन घोषणा करने से बचेंगे। इस पर उन्होंने कहा, तय यह करना है कि देश को आगे बढ़ने और मजबूत होने की जरुरत है या इसे ‘इस राजनैतिक संस्कृति-कांग्रेस की संस्कृति का अनुसरण करना है’। मोदी ने कहा कि आम जनता ईमानदार सरकार चाहती है. ‘आम आदमी छूट या मुफ्त की चीज नहीं चाहता है’।


pm modi


लोग मेरा काम जानते हैं

मोदी ने कहा कि, बजट का मामला वित्त मंत्री के दायरे में आता है और वह (मोदी) इस काम में हस्तक्षेप नहीं करना चाहते। साथ ही उन्होंने कहा, ‘जिन लोगों ने मुझे गुजरात के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखा है, वो जानते हैं कि सामान्य जन इस लोकलुभान की अपेक्षा नहीं करता, यह एक कोरी कल्पना है’।


pm


डब्ल्यूईएफकी शिखर बैठकमें होंगे शामिल

स्विट्जरलैंड के दावोस में होने वाली विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की शिखर बैठक के पूर्ण अधिवेशन को संबोधित करने का अवसर पाने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री का सम्मान पाने के बारे में पूछे जाने पर मोदी ने कहा कि यह भारत की प्रगति के कारण संभंव हुआ है।…Next


Read More:

एक नहीं बल्कि तीन बार बिक चुका है ताजमहल, कुतुबमीनार से भी ज्यादा है लंबाई!

सीरिया-इराक से खत्म हो रही IS की सत्ता, तो क्या अब दुनिया भर को बनाएंगे निशाना!

अक्षय ने शहीदों के परिवार को दिया खास तोहफा, साथ में भेजी दिल छू लेने वाली चिट्ठी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh