Posted On: 21 Sep, 2017 Hindi News में
साध्वियों के साथ बलात्कार मामले में दोषी म जहां एक तरफ जेल की हवा खा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ सरकार उनकी संपत्ति का पता लगाने में जुटी हुई है. खुद को बाबा कहने वाला राम रहीम पर आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं. इसी दौरान सिरसा के डेरे में जब हरियाणा सरकार ने छापा मारा तो सरकार की आंखे खुली रह गई. वहां पर छापे के दौरान कईसारे बैंक अकाउंट का पता चला साथ ही उनमें जमा लाखों रुपयों के बारे में भी. चलिए जानते हैं बाबा ने कितने करोड़ रुपये छुपा रखे थे.
बाबा के सिरसा डेरे में 1,435 करोड़ रुपये की चल संपत्ति
हरियाणा सरकार डेरा की संपत्तियों की जांच कर रही है. इस दौरान जानकारी मिली है कि सिर्फ सिरसा में डेर की 1,435 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. 495 बैंक खाते सिरसा में हैं ज्यादातर फिक्स डिपॉजिट और संचित जमा खाते राम रहीम, उनकी बेटियों अमरप्रीत और चरणप्रीत, बेटा जसमीत, उसकी पत्नी, हनीप्रीत, डेरा सच्चा सौदा ट्रस्ट और उसके जुड़ी संस्थाओं के नाम पर हैं. राज्य सरकार ने इन सभी खातों को जब्त कर लिया है.
राम रहीम के 12 बैंक अकाउंट हैं
राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा के अलग-अलग बैंक अकाउंट में 74.96 करोड़ रुपये मिले हैं. वहीं, राम रहीम के 12 बैंक अकाउंट में 7.72 करोड़ रुपये और उसकी चहेती हनीप्रीत के 6 बैंक खातों में 1 करोड़ रुपये मिले हैं. सबसे ज्यादा 50 करोड़ रुपये राम रहीम की प्रोडक्शन कंपनी हकीकत एंटरटेनमेंट के 20 बैंक अकाउंट से मिले हैं.
68 सालों से चल रहा है डेरा
बताते चलें कि डेरा सच्चा सौदा आश्रम करीब 68 सालों से लगातार चल रहा है. बताया जाता है कि डेरा का साम्राज्य देश से लेकर विदेश तक फैला है. अमेरिका, कनाडा, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और तो और यूएई तक इसके आश्रम और अनुयाई हैं. दुनियाभर में डेरे के करीब पांच करोड़ अनुयायी बताए जाते हैं. इनमें से करीब 25 लाख अनुयायी तो अकेले हरियाणा में हैं…Next
Read More:
शिंजो आबे और उनकी पत्नी ने एयरपोर्ट पर ही बदल लिए थे कपड़े, आपने ध्यान दिया क्या!
DU, JNU समेत कई बड़े संस्थान नहीं ले सकेंगे विदेशी पैसा, सरकार ने लगाई रोक
Rate this Article: