Menu
blogid : 314 postid : 1352671

अब 100 और 5 रुपये के नए सिक्के जारी करेगी सरकार, जानें क्या होगा खास?

भारत सरकार और आरबीआई ने हाल ही में 200 के नए नोट बाजार में लाए हैं. अब सरकार ने एक और बड़ा फैसला किया है. सरकार जल्द ही 100 रुपये का सिक्का जारी करेगी. इसके साथ ही 5 रुपये का भी नया सिक्का जारी करेगी. सरकार इन नए सिक्कों को तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रहे डॉ. एमजी रामचंद्रन की जन्म शताब्दी के मौके पर जारी किया जाएगा. आइए जानते हैं क्या खास होगा इन सिक्कों में.

cover coin


सौ रुपये के सिक्के में क्या होगा खास?

सौ रुपये का नया सिक्का 44 मिलीमीटर का होगा. इसका वजन 35 ग्राम होगा. इस के अगले भाग पर अशोक स्तंभ बना होगा जिसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा. अशोक स्तंभ एक ओर भारत और एक ओर INDIA लिखा होगा.


100



100 के सिक्के का ऐसा डिजाइन होगा

इसके नीचे अंकों में 100 लिखा होगा. सिक्के के पिछले भाग पर एम.जी. रामचंद्रन की फोटो बनी होगी. इस फोटो के नीचे 1917-2017 लिखा होगा. सौ रुपये का यह नया सिक्का चार धातुओं को मिलाकर बनेगा. इसमें 50% चांदी, तांबा 40%, निकल 5% और जस्ता 5% होगा.


100-Rupee-Coin-in-India


पांच रुपये के सिक्के में क्या होगा खास?

पांच रुपये का सिक्का 23 मिलीमीटर का होगा. इसका वजन 6 ग्राम का होगा. इसके इस के अगले भाग पर अशोक स्तंभ बना होगा जिसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा. अशोक स्तंभ एक ओर भारत और एक ओर INDIA लिखा होगा.


5rs-



5 के सिक्के का ऐसा डिजाइन होगा

इसके नीचे अंकों में 5 लिखा होगा. सिक्के के पिछले भाग पर एम.जी. रामचंद्रन की फोटो बनी होगी. इस फोटो के नीचे 1917-2017 लिखा होगा. पांच रुपये का यह नया सिक्का तीन धातुओं तांबा 75%, जस्ता 20% और निकल 5% से मिलकर बना होगा.



5-rupee-


वित्त मंत्रालय ने सिक्कों के लेकर जारी की अधिसूचना

देश में वर्तमान में 1, 2, 5 और 10 रुपये के सिक्के चलन में हैं. काले धन से निपटने के लिए बड़ी राशि के नोटों की जगह सिक्के जारी करने की सिफारिश होती रही है. वित्त मंत्रालय ने देश में 100 और 5 रुपए के सिक्के जारी करने को लेकर अधिसूचना जारी की है…Next


Read More:

15 अगस्त 2022 को भारत में दौड़ेगी पहली बुलेट ट्रेन, जानें इससे जुड़ी 7 खास बातें

ऐसे कराएं मोबाइल नंबर को आधार से लिंक, बहुत आसान है प्रक्रिया

ये हैं दुनिया की 5 सबसे तेज चलने वाली ट्रेनें, जानें किसकी है कितनी रफ्तार

15 अगस्त 2022 को भारत में दौड़ेगी पहली बुलेट ट्रेन, जानें इससे जुड़ी 7 खास बातें
ऐसे कराएं मोबाइल नंबर को आधार से लिंक, बहुत आसान है प्रक्रिया
ये हैं दुनिया की 5 सबसे तेज चलने वाली ट्रेनें, जानें किसकी है कितनी रफ्तार

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh