Menu
blogid : 314 postid : 791103

सत्य नडेला ने की भारत स्थित क्लाउड सेवाओं की घोषणा

माईक्रसॉफ्ट के सीईओ बनने के बाद अपनी पहली भारत यात्रा पर आए सत्य नडेला ने मंगलवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉनफ्रेंस के दौरान कहा कि 2015 के अंत तक कंपनी अज्योर और ऑफिस 365 कमर्सियल क्लाउड सेवाएं अपने भारतीय डाटा सेंटर से मुहैया कराना शुरू कर देगी. ऐसा माना जा रहा है कि इस सेवा के शुरू होने से माईक्रसॉफ्ट के 10,000 से ऊपर भारतीय पार्टनरों को सीधा लाभ होगा.


नडेला ने कहा कि भारत में माईक्रोसॉफ्ट द्वारा मुहैया कराई जाने वाली क्लाउड सेवा की आमदनी में पिछले साल 100 प्रतिशत से अधिक वृद्धि हुई है और अज्योर और ऑफिस 365 सेवा के शुरू होने के बाद इसमें और अधिक वृद्धि होगी.


कमर्सियल क्लाउड सेवाओं के लिए भारतीय डाटासेंटर की लांच की घोषणा करते हुए नडेला ने कहा कि, “आज 25 करोड़ से अधिक भारतीय इंटरनेट युक्त डिवाईसों का प्रयोग कर रहें हैं, भारत में माईक्रसॉफ्ट के क्लाउड सेवाओं के लिए अप्रत्याशित मांग और संभावनाएं हैं.”

IMG-20140930-WA0002

भारत में लोकल डाटासेंटर की मौजूदगी माईक्रोसॉफ्ट को विभिन्न क्षेत्रों को अपनी कमर्सियल क्लाउड अधारित सेवाएं प्रदान करने में सक्षम बनाएगा जिसमें बैंकिग से लेकर हेल्थकेयर और शिक्षा क्षेत्र आदि शामिल हैं. नडेला के अनुसार माईक्रोसॉफ्ट का यह कदम देश के ‘डिजीटल इंडिया’ की अवधारणा को हकीकत में बदलने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.

IMG-20140930-WA0001


शिकागो विश्वविद्यालय से एमबीए, 47 वर्षीय नडेला दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के तीसरे सीईओ हैं. वे 1992 में कंपनी से जुड़े थे. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नडेला ने कहा कि अगर आप सीखना बंद कर देते हैं तो आप उपयोगी चीजें नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि भविष्य मोबाईल और क्लाउड सेवाओं का है. हमें अपने ग्राहकों के व्यक्तिगत जरूरतों को समझना होगा.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh