Menu
blogid : 314 postid : 1350145

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे ने खोली फूलों की दुकान, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

जरा सोचिए एक सीएम का बेटा आपके हिसाब से क्या करता होगा, वो लग्जरी लाइफ जाती होगा महंगी गाड़ी में घूमते होंगे कुछ ऐसा ही. लेकिन मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने फार्म हाउस के फूलों को बेचने के लिए बेटे को फूलों की दुकान खुलवाकर सबको चौंका दिया है. भोपाल में बिट्‌टन मार्केट के इंदिरा मार्केट में तीन दिन पहले खुली वीआईपी फूल दुकान की हर जगह चर्चा हो रही है.


cover shivraj


सीएम का बेटे ने खोली फूलों की दुकान

जहां पर एक तरफ चर्चा थी कि, सीएम का बेटा कार्तिकेय जल्द ही अपनी राजनैतिक पारी शुरू करेंगे. लेकिन फिलहाल इन अटकलों पर फूलों की दुकान ने विराम लगा दिया है कुछ दिनों के लिए. स दुकान पर सीएम शिवराज के विदिशा स्थित फॉर्म हाउस पर उगे खास फूलों की बिक्री होगी. भोपाल के बिट्टन मार्केट स्थित इंदिरा कॉम्प्लेक्स में उन्होंने यह दुकान खोली है.


shivraj-singh-chauhan-


किराए पर ली गई है दुकान

खबरें हैं कि इस दुकान हो 30 हजार रुपये प्रतिमाह किराए पर ली है. इस दुकान का शुभारंभ मौके पर मुख्यमंत्री का पूरा परिवार मौजूद था. दुकान को सुंदर फ्लोरिका नाम दिया गया है. वैसे इसकी तैयारी करीब सालों पहले से चल रही थी. 21 साल के कार्तिकेय शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे हैं.

flower-shop_



दुकान में मिलेंगे खास फूल

खबर है कि मुख्यमंत्री के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने स्टार्टअप के रूप में की है, आउटलेट में 200 रुपए से लेकर 1140 रुपए तक के फूलों के बुके मौजूद हैं. इसके अलावा पुणे से भी खास किस्म के फूल यहां मिलेंगे. फार्म हाउस का 450 वैरायटी वाला ऑर्किड फूल खासतौर पर आउटलेट पर मौजूद होगा.


shivraj


यूपी की मुख्यमंत्री की बहन भी बेचती है फूल

हाल ही में यह भी सामने आया है कि उत्तराखंड के पौढ़ी गढ़वाल में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बड़ी बहन अपने पति के साथ फूल बेचती हैं. सीएम की बहन होकर भी सादगी के साथ वे रोजाना फूलों की छोटी सी दुकान चलाती हैं…Next


Read More:

11 लाख से ज्यादा लोगों के पैन कार्ड हुए बंद, इस तरह पता करें अपने पैन की वैलिडिटी

सेना ने केंद्र सरकार से मांगा 20 हजार करोड़ का अतिरिक्‍त बजट, चीन से जंग की आहट!

फेसबुक, इंस्टाग्राम से पता चलेगी आपकी इनकम! सरकार और इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट की रहेगी नजर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh