Menu
blogid : 314 postid : 1389463

तेजप्रताप और ऐश्वर्या की शादी में शामिल होंगे 10 हजार मेहमान, भव्य होगा समारोह

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय की शादी पटना में आज होनी है। शादी के लिए लालू को पेरोल मिली है जिसके बाद वो कल पटना पहंचे। बाद दें कि, लालू के बेटे की शादी पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ तय की गई है। गुरुवार की शाम सेवा विमान से पटना पहुंचे लालू के स्वागत उनके बेटे तेज और बेटी मीसा पहले से ही मौजूद थे। लालू तीन दिन तक पटना में ही रहेंगे इसके बाद सीधे वो रांची जाएंगे। लालू का स्वास्थ इस दौरान कुछ खास बेहतरीन नहीं था इसलिए उन्हें व्हीलचेयर का सहारा लेना पड़ा, लालू के साथ डॉक्टरों की टीम भी आई है। वहीं लालू की गैरमौजूदगी में उनके परिवार ने देश के तमाम बड़े नेताओं को शादी में आने का न्योता पहले ही दे दिया है। तेजप्रताप की शादी 12 मई यानि की आज होगी, शादी पटना के वेटनरी ग्राउंड में होगी, इस कार्यक्रम में 25 हजार से अधिक लोगों के खाने- पीने की व्यवस्था की गई है।

Shilpi Singh
Shilpi Singh12 May, 2018

 

 

शादी में शामिल होंगे लालू

बता दें कि लालू चारा घोटाला के कई मामलों में सजा काट रहे हैं, गुरुवार को वो परोल पर जेल से पटना पहुंचे। आरजेडी मुखिया तीन दिनों के लिए बाहर आए हैं, ताकि वह बड़े बेटे की शादी में शरीक हो सकें। शादी के बाद लालू वापस झारखंड के रांची स्थित बिरसा मुंडा जेल भेज दिए जाएंगे। तेजप्रताप और ऐश्वर्या की सगाई बीते हफ्ते पटना में हुई थी, जिसमें वह शामिल नहीं हो सके थे। कार्यक्रम में तकरीबन 200 मेहमान बुलाए गए थे।

 

 

कई बड़े मंत्री होंगे शादी में शामिल

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री रह चुके तेजप्रताप की शादी लालू के पुराने साथी और आरजेडी नेता चंद्रिका रॉय की बेटी ऐश्वर्या की शादी को खास बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। परिवार की मानें तो मेहमानों की संख्या 10 हजार के आस-पास पहुंच चुकी है। इस लिस्ट में देश के दिग्गज नेता भी शामिल हैं, केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान और उतरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शादी का हिस्सा बनेंगे। हालांकि सीएम नीतीश कुमार आएंगे या नहीं इसपर संशय बरकरार है। लालू ने न्योता देते हुए कहा है, तेजु के शादी में सबको बराती बनना है।

 

 

40 एयर कंडीशनर लगाए जाएंगे

पटना के वेटनरी ग्राउंड में तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या के जयमाला की भव्य तैयारी जोरशोर से चल रही हैं। इसके लिए एक भव्य स्टेज तैयार किया जा रहा है। स्टेज से सटे वीवीआईपी लोगों के लिए वीआईपी रूम बनाया जा रहा है। इसमें उनके खाने की अलग व्यवस्था की जाएगी, 1600 स्क्वायर फीट के इस एरिया में वीवीआईपी मेहमानों को गर्मी न लगे इसके लिए 40 एयर कंडीशनर लगाए जाएंगे।

 

 

बुधवार को हुई मेंहदी की रस्म

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की मेंहदी की रस्म बुधवार की रात पूरी हो गई। इस मौके पर तेजप्रताप यादव पीली नेहरू जैकेट में काफी जंच रहे थे। वहीं ऐश्वर्या हरे रंग की साड़ी में बहुत ही सुंदर लग रही थीं, मेंहदी की रस्म ऐश्वर्या के पिता और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय के आवास 5 सर्कुलर रोड पर हुई। तेजप्रताप अपनी मां राबड़ी देवी, भाई-बहनों और जीजाओं के साथ पहुंचे थे। कार्यक्रम काफी भव्य रहा, दोनों परिवारों ने इसका जमकर लुत्फ उठाया।…Next

 

 

Read More:

राजधानी में गाड़ी चलाना होगा महंगा! जानें क्‍या है वजह

हर महीने पोस्ट ऑफिस देगा आपको पैसे, करना होगा ये काम

1 अप्रैल से ट्रेन में सफर करना होगा सस्ता, इन चीजों के भी घटेंगे दाम!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh