Menu
blogid : 314 postid : 1143596

कन्हैया के भाषण को सुपरहिट बताते हुए 2 लाख रुपए ईनाम देने की घोषणा कर डाली इस अभिनेता ने

‘हमारे यहां एक कहावत है कि बदनाम हुए तो क्या हुआ. नाम तो हुआ. कम से कम जेएनयू को बदनाम करने के लिए ही उन्होंने प्राइम टाइम पर जगह दी’. कुछ ऐसी ही चुभती हुई बातों को हल्के-फुल्के अंदाज में कहते हुए कन्हैया ने अपने दमदार भाषण की शुरूआत की. सोशल मीडिया पर उनका भाषण टॉप ट्रेंड में शामिल हो चुका था. ऐसा नहीं है कि कन्हैया की ये स्पीच सभी को भा रही थी. बल्कि अधिकतर लोग ऐसे भी थे जिनके लिए व्यंग्य और सच्चाई को बयां करता ये भाषण हजम कर पाना बेहद मुश्किल था. खासकर प्रधानमंत्री मोदी के प्रंशसकों के लिए कन्हैया का ये भाषण एक और देशद्रोह से कम नहीं था.


kanhaiya speech


जाट आरक्षण में सिख समुदाय ने पेश की यह मिसाल

बहरहाल, सभी अपनी राय है लेकिन एक शख्स कन्हैया की इस स्पीच से इतना खुश हो गया कि लगे हाथ कन्हैया को 2 लाख रुपए देने की पेशकश कर डाली. ये व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले कमाल आर खान हैं.  कन्हैया के भाषण को बॉलीवुड अभिनेता केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा. ‘कन्हैया कुमार के सुपरहिट स्पीच पर मैं दो लाख रूपये ईनाम की घोषणा करता हूं. कोई मेरा पता उन्हें बता दें, वो मेरे दिल्ली ऑफिस से पैसे कलेक्ट कर सकते हैं.’ साथ ही जेएनयू पर चल रहे पूरे विवाद को सलमान खान की फिल्म ‘किक’ के एक डायलॉग का भी जिक्र किया है. केआऱके ने ट्विटर पर लिखा है, ‘मोदी जी, हार्दिक पटेल के पीछे, कन्हैया कुमार मोदी के पीछे और आरएसएस कन्हैया के पीछे. टु मच फन.’


krk-tweet for kanhaiya

एक भारतीय जिसने सरकारी कोष में दान किए पाँच टन सोना

पीएम मोदी के मन की बात की जिक्र करते हुए केआऱके ने लिखा है, ‘कन्हैया की ये एक स्पीच प्रधानमंत्री मोदी के सभी ‘मन की बात’ के बराबर है. मैंने पहले ही कहा था कि मोदी जी को स्टुडेंट्स से पंगा लेना मंहगा पड़ेगा.’ आगे केआरके ने कहा है कि जिंदगी भर कन्हैया को मोदी जी का एहसानमंद रहना चाहिए क्योंकि उन्होंने उसे हीरो बना दिया.


krk-tweet for kanhaiya2

इसके अलावा कमाल ने कहा इतना ही नहीं केआरके ने तो ये भी लिखा है कि अगर कोई पूरे जेएनयू मामले की स्क्रिप्ट लिख दे तो वो इस पर देशद्रोही 2 फिल्म बनाने को तैयार हैं. केआरके का कहना है,’क्या कोई जेएनयू मामले पर स्क्रिप्ट लिख रहा है. मैं देशद्रोही 2 बनाने के लिए तैयार हूं और मैं कन्हैया कुमार की भूमिका निभाऊंगा. उसने कहा है कि अभी मोदी जी को तीन साल तक झेलना है’…Next

Read more

यात्रियों की सहायता के लिए रेलवे ने किए ये पांच काम और बना हीरो

इस देश में अगर दो शादियां नहीं की तो हो जाएगी उम्रकैद

अभी भी फिल्मों की मुख्य धारा से दूर हैं यह अभिनेता

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh