Menu
blogid : 314 postid : 1295462

35 करोड़ का बुलेटप्रूफ बाथरूम, 50 करोड़ का घर…इस मुख्यमंत्री के पास है सबसे आलीशान बंगला

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव इन दिनों फिर से चर्चा में है, वजह है उनका नया घर. सीएम का नया आशियाना बेगमपेट में उनके कैंप ऑफिस के बगल में ही बना है. राव अपने ‘ड्रीम होम‘ में गृह प्रवेश कर चुके हैं. सुरक्षाकर्मियों की मानें तो सीएम की जान को खतरा है ऐसे में इस घर को एक किले की तरह रखा जाएगा. आइए जानते हैं क्या है इस घर की खासियत.


cover



बुलेटप्रूफ शीशे से बना है घर

सीएम का नया बंगला एक लाख वर्ग फीट में फैला हुआ है. इसके रोशनदान और खि‍ड़कियों में बुलेटप्रूफ शीशे लगे हुए हैं. इस घर में सीएम के अलावा उनके बेटे केटीआर भी रहेंगे.



हाई-क्वालिटी के ग्लास लगाएं गए हैं

बेडरूम और बाथरूम में खासतौर पर हाई-क्वालिटी के ग्लास लगाए गए हैं. इस बंगले के कमरों में बैठे-बैठे बाहर की चीजें दिखाई देंगी. सुरक्षा के लिहाज से इस घर को बनाया गया है ताकि सीएम को किसी तरह की परेशानी ना हो.



शीशे पर खर्च पर हुए इतने करोड़

घर की शीशे बुलेटप्रूफ हैं और इसमें करीब 35 करोड़ रुपये की लागत आई है. इस घर में 300 कारों की पार्किंग की व्यवस्था है. बंगले के अहाते की दीवारें काफी ऊंची हैं जिससे किसी भी बाहरी के दाखिल होने की भी कोई गुंजाइश नहीं है.




Read: इंडिया गेट पर तीन अलग तरीकों से सलामी दे देते हैं जवान, ये हैं कारण


किसी होटल जैसा दिखता है घर

सीएम के नए घर की सुरक्षा में 50 के करीब पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे जो दिन-रात नजर रखेंगे. बंगले में 250 सीटों वाला ऑडिटोरियम और 100 सीटों वाला कॉन्फ्रेंस हॉल भी है.



सबसे महंगा है बंगला

बताया जा रहा है कि देश में किसी मुख्यमंत्री का यह सबसे आलीशान बंगला है. बंगले को मशहूर कंपनी शापूर्जी पलोनजी ने बनाया है. अनुमानित कीमत 50 करोड़ के बताई जा रही है.


कुछ ऐसा था गृह प्रवेश

सीएम राव ने कल परिवार के साथ नए बंगले में गृह प्रवेश किया. कई तरह की पूजाओं के साथ ही अलग-अलग धर्मों के धर्मगुरु इस मौके पर मौजूद थे. सभी के द्वारा अलग-अलग प्रार्थनाएं भी की गईं. परिवार के प्रवेश के पहले एक गाय और उसके बछड़े को पूरे बंगले में घुमाया गया…Next


Read More:

60 अरब की कमाई कर गूगल और ट्विटर को पछाड़ा इन भारतीय भाईयों ने
आस्ट्रेलिया में चाय बेचने वाली भारतीय महिला ने किया कमाल, सोशल मीडिया में मची खलबली
90 लाख का इस भारतीय बिजनेसमैन ने अपने कर्मचारियों के लिए कराया टिकट

60 अरब की कमाई कर गूगल और ट्विटर को पछाड़ा इन भारतीय भाईयों ने

आस्ट्रेलिया में चाय बेचने वाली भारतीय महिला ने किया कमाल, सोशल मीडिया में मची खलबली

90 लाख का इस भारतीय बिजनेसमैन ने अपने कर्मचारियों के लिए कराया टिकट



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh