Menu
blogid : 314 postid : 1302881

आस्ट्रेलिया, कुवैत और सिंगापुर से भी ज्यादा भारत में इनके पास है सबसे ज्यादा सोना

‘सोना कितान सोना है’..जी हां, सोने को देखकर यही गाना याद आता है. भारत में जब से नोटबंदी हुई है आए दिन कुछ ना कुछ नया सुनने को मिल रहा है. सरकार ने जहां एक तरफ सोने को तवज्जो दी है, वहीं खबर आ रही है कि केरल की कुछ कंपनियों के पास इतना सोना है जिसका मुकाबला कई अमीर देश भी नहीं कर सकते.


cover gold


गोल्ड रिजर्व रखने में भारत का 11वां स्थान

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, गोल्ड रिजर्व रखने के मामले में भारत दुनिया में 11वें स्थान पर आता है. वहीं अमेरिका इस मामले में सबसे आगे है, उसके पास 8,134 टन सोना रिजर्व में रखा है. जर्मनी और आईएमएफ (इंटरनैशनल मॉनिटरी फंड) के पास करीब 3,378 और 2,814 टन सोना है.


Gold-



भारत में सोने की खपत सबसे ज्यादा

गोल्ड फील्ड्स मिनरल सर्विसेज (GFMS) के एक सर्वे के मुताबिक, भारत सोने का उपभोग करने वाले देशों में सबसे ऊपर है. भारत में इस साल अब तक करीब 107.6 टन सोने की खपत हुई है, वहीं पूरे यूरोप और नॉर्थ अमेरिका में सिर्फ 67.1 टन सोना खरीदा और बेचा गया है.


gold_1



भारत में किसके पास है सबसे ज्यादा सोना?

एक पत्रिका में छपी खबर के मुताबिक केरल की कंपनी मुथूट फाइनेंस के पास 150 टन सोना है. यह दुनिया के अमीर देशों सिंगापुर (127.4 टन), स्वीडन (125.7), आस्ट्रेलिया (79.9 टन), कुवैत (79 टन), डेनमार्क (66.5 टन) और फिनलैंड (49.1 टन) के पास रखे सोने से भी कहीं ज्यादा है.


gold_22

9 नवम्बर को पूरी दुनिया में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया ये सवाल


ये कंपनियां भी हैं रेस में

मुथूट फाइनेंस के अलावा दो और केरल की कंपनी मन्नापुरम फाइमेंस और मुत्थूट फिनकॉर्प के पास भी करीब 65.9 और 46.88 टन सोना रखा है. रिर्पोट के अनुसार इन तीनों कंपनियों के पास करीब 263 टन गोल्ड  है.


gold-loan


ये कंपनी है सबसे बड़ी

गोल्ड पर लोन देने वाली कंपनी मुथूट फाइनेंस के पास दो साल में सोना 116 टन से बढ़कर 150 टन हो गया है. वहीं तीनों कंपनियों को मिला दिया जाए तो ये संख्या करीब दो सालों में 195 टन  से बढ़कर 263 टन हो गया है. यह संख्या सितंबर 2016 तक की है…Next


Read More:

यहां बनता था 10 का नकली सिक्का, कई क्विंटल नकली सिक्के देखकर पुलिस रह गई दंग

1.85 करोड़ के नासा के पैकेज की जगह इस व्यक्ति को खानी पड़ी जेल की हवा

OMG! फेसबुक को देने पड़े इस 20 साल के लड़के को 30 लाख रुपए

यहां बनता था 10 का नकली सिक्का, कई क्विंटल नकली सिक्के देखकर पुलिस रह गई दंग
1.85 करोड़ के नासा के पैकेज की जगह इस व्यक्ति को खानी पड़ी जेल की हवा
OMG! फेसबुक को देने पड़े इस 20 साल के लड़के को 30 लाख रुपए

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh