Menu
blogid : 314 postid : 1390295

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही निर्मला सीतारमण के साथ खड़ी फौजी बेटी की क्या है सच्चाई, जानें यहां

कहते हैं आजकल किसी भी बात कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना बहुत आसान हो गया है। सोशल मीडिया पर कोई खबर बड़ी तेजी से फैलते हुए पूरी दुनिया तक पहुंच जाती है। ऐसे में अगर वो खबर फर्जी हो, तो इससे एक गलत संदेश और छवि का लोगों तक पहुंचती है। जिसका नतीजा कई बार बहुत ही बुरा होता है। फर्जी खबरों को फैलाने का मकसद ज्यादातर किसी की छवि अच्छी बनाने या बिगाड़ने का होता है।
वहीं, दंगे और नफरत के माहौल को बनाने के लिए भी गलत खबरें फैलाने की कोशिश की जाती है।
सोशल मीडिया पर इन दिनों निर्मला सीतारमण की एक फोटो खूब वायरल हो रही है।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal4 Jan, 2019

 

बेटी को बताया आर्मी ऑफिसर
सोशल मीडिया पर भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें बताया जा रहा है कि रक्षामंत्री एयरफोर्स में तैनात अपनी बेटी के साथ हैं। इस तस्वीर के साथ ये दावा किया जा रहा है कि निर्मला सीतारमण के साथ दिख रही महिला अफसर उनकी बेटी है और वो भारतीय फ़ौज में कार्यरत है। उसके बाद यह तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

 

क्या है सच्चाई
इस फोटो को शेयर करते हुए बताया गया है कि पहली नेता जिसकी बेटी देश की सेवा के लिए कार्यरत्त है। ऐसे में हर किसी को देशसेवा के लिए अपनी संतान को आगे करना चाहिए। रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को खंगालने पर एक फोटो मिलती है, जिसे 7 नवंबर 2018 को पोस्ट किया गया था। इसकी कैप्शन थी, “रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने अरुणाचल प्रदेश के हुलियांग में सेना के जवानों, उनके परिवार और स्थानीय लोगों के साथ दिवाली मनाई।”
जानकारी के अनुसार रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी नहीं बल्कि भारतीय सेना की जवान हैं, जिन्हें रक्षामंत्री की नवंबर में अरुणाचल प्रदेश के हुलियांग के आधिकारिक यात्रा पर संपर्क अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया था और रक्षामंत्री के परिवार से कोई लेना देना नहीं है।
रक्षा मंत्रालय की जानकारी के अनुसार महिला अधिकारी का नाम निकिता वेरैय्या है। निकिता के फेसबुक प्रोफाइल के अनुसार वो कर्नाटक के मैंगलोर शहर से हैं और भारतीय फौज में कार्यरत हैं। निकिता ने केंद्रीय विद्यालय मैंगलोर से उन्होंने पढ़ाई की है। सेना में शामिल होने से पहले निकिता इंग्लिश टीचर थीं। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की एक ही बेटी है और उनाका नाम वांगमयी पराकल है…Next

 

Read More :

खोया हुआ फोन ढूंढना हुआ आसान, गूगल ने फाइड माय डिवाइस में जोड़ा एक और फीचर

एंटी स्मॉग पुलिस से लेकर चिमनी फिल्टर्स तक, प्रदूषण से निपटने के लिए इन देशों ने उठाए ये कदम

14 साल की उम्र में जेल गए थे मुलायम सिंह यादव, राजनीति में इन बातों की वजह से बटोर चुके हैं सुर्खियां

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh