Menu
blogid : 314 postid : 1389780

तिरुपति बालाजी मंदिर की हुंडी में एक दिन में जमा हुए 6.28 करोड़ रुपए

तिरुपति बालाजी मंदिर में गुरुवार को नया रिकॉर्ड बन गया। आंध्र प्रदेश स्थित इस मंदिर की हुंडी मंस गुरुवार को श्रद्धालुओं से 6.28 करोड़ रुपए का नकद चढ़ावा जमा हुआ। 2000 वर्ष पुराने भगवान वेंकटेश्व र के इस मंदिर में किसी एक दिन का सर्वाधिक नकद चढ़ावा है। इस मंदिर की गिनती भारत के सबसे धनी मंदिरों में होती है।

Shilpi Singh
Shilpi Singh27 Jul, 2018

 

 

2012 में बना था पिछला रिकॉर्ड

इससे पहले 1 अप्रेल, 2012 को रामनवमी के दिन मंदिर की हुंडी में चढ़ावे के तौर पर 5.73 करोड़ु रुपए नकद जमा हुए थे। मंदिर की हुंडी में रोजाना लगभग 2.5 से 3.5 करोड़ रुपए का नकद चढ़ावा आता है। एक अनुमान के मुताबिक यहां रोजाना 50,000 से 1,00,000 श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

 

 

सालाना 2000 करोड़ रुपए की आमदनी

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तिरुपति तिरुमला मंदिर में वर्ष 2012 में हुंडी में 859 करोड़ रुपए का चढ़ावा आया था। वहीं 2013 में यह 832 करोड़ रुपए रहा था। मंदिर की सालाना आय 2000 करोड़ रुपए से अधिक बताई जाती है।…Next

 

Read More:

मानसून: मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, जानिए यह क्या होता है

1 रुपए के लिए बैंक ने नहीं लौटाया 3.5 लाख का सोना, जानें क्या पूरा मामला

आपको अपनी पसंद की जॉब दिलवा सकता है ये मोबाइल एप, जानें कैसे

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh