Menu
blogid : 314 postid : 1390688

ये हैं देश के टॉप-10 कॉलेज-यूनिवर्सिटी, एनआईआरएफ ने जारी की लिस्ट

नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) पर आधारित देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों की लिस्ट जारी कर दी गई है। इन रैंकिंग में अलग अलग कैटेगरी के आधार पर बेस्ट संस्थानों की लिस्ट जारी की गई है। इसमें एक ऑवरऑल संस्थानों की भी लिस्ट जारी की गई है, जिसमें देश के टॉप शिक्षण संस्थान शामिल है।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal9 Apr, 2019

 

 

क्या है NIRF
द नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) द्वारा रैंकिंग नौ कैटेगरी – ओवरऑल, यूनिवर्सिटीज, कॉलेज, मैनेजमेंट, फॉर्मेसी, मेडिकल, आर्किटेक्चर और वकालत में जारी की जाती है। द नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग जारी करने से पहले मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा बनाई गई कमेटी शिक्षण संस्थानों का सर्वे करती है।

 

टॉप 10 लिस्ट
1. आईआईटी (मद्रास)
स्कोर- 83.88
2. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (बंगलुरू)
स्कोर- 82.28
3. आईआईटी (दिल्ली)
स्कोर- 78.69
4. आईआईटी (बॉम्बे)
स्कोर- 78.62
5. आईआईटी (खड़गपुर)
स्कोर- 74.31
6. आईआईटी (कानपुर)
स्कोर- 69.07
7. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
स्कोर- 68.68
8. आईआईटी (रुड़की)
स्कोर- 67.68
9. आईआईटी (गुवाहाटी)
स्कोर- 65.47
10. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय आईआईटी (मद्रास)
स्कोर- 64.55

 

Read More :

‘मैं भी चौकीदार’ पर हार्दिक पटेल ने साधा ‘बेरोजगार’ का निशाना, ट्विटर पर बदला नाम

400 किलोमीटर प्रति घंटा तक दौड़ सकती है मैग्लेव ट्रेन, अगले साल चीन लॉन्च करेगा ड्राइवरलेस ट्रेन

लोकसभा चुनाव 2019 : पहली बार लागू हुए ये नियम, एक महीने तक दिखेगा चुनावी रंग

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh