Menu
blogid : 314 postid : 1122881

ट्रक चढ़ने के बाद 52 सेकेंड तक अपने शरीर से था दूर, अनुभव करता रहा मौत के बाद की एक अजीब दुनिया

जन्म और मृत्यृ ऐसी दो अवस्थाएं हैं जिसके बीच हर मनुष्य का जीवन चक्र घूमता रहता है. लेकिन हम में से अधिकतर ऐसे लोग हैं जो मृत्यृ के बाद आत्मा को होने वाले अलौकिक अनुभव को जीते-जी जानने में रूचि रखते हैं, इसके अलावा मौत से चंद सेकेंड पहले से जुड़े अनुभव को भी वो जानना चाहते हैं. इसके लिए वो मौत के अनुभव से जुड़ी एक अनोखी दुनिया के बारे में जानने के लिए किताबें और फिल्मों का सहारा लेते हैं. लेकिन अगर कोई आपसे कहे कि मृत्यृ के अनोखे अनुभव को लेने के बाद भी कोई इंसान अपने जीवन में लौट आया है तो यह सुनकर आपको यकीन नहीं होगा. लेकिन 18 साल के एक युवक ने मौत के बाद की दुनिया का अनुभव किया है.


weird world


इन देशों में मौत से भी भयंकर सजा पाते हैं नशेड़ी

प्रियांश मुखर्जी (बदला हुआ नाम )  नाम का यह युवक ट्रक के नीचे दबकर बुरी तरह घायल हो गया था. जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसने 52 सेंकेंड़ के लिए दम तोड दिया. जिसके बाद अचानक उसके शरीर में हरकत हुई और वो कोमा में चले गए. मौत के चंद सेकेंड पहले और कोमा में जाने के बाद के बेहद चौंका देने वाले अनुभवों को बताते हुए प्रियांश कहते हैं कि ‘मुझे अच्छी तरह याद है कि जब ट्रक का पहिया मेरे शरीर के ऊपर चढ़ा तो मेरी आंखों को ऐसा लगा जैसे सारे रंग उड़ गए और मुझे आसपास की सभी चीजें ब्लैक एंड वाइट दिखाई देने लगी. साथ ही कुछ देर बाद मुझे ऐसा लगा कि मेरा पूरा शरीर हवा में बड़ी तेजी से ऊपर की ओर उठने लगा.’ इसके बाद 52 सेकेंड़ इस दुनिया से परे एक अनोखा अनुभव बताते हुए प्रियांश कहते हैं ‘ मेरे शरीर का ऐसा एक भी अंग नहीं था जो सही सलामत हो, डॉक्टर्स की टीम के अनुसार मेरा बच पाना नामुमकिन था. करीब 8 घंटे तक मेरी सर्जरी की गई. इस दौरान मुझे लगभग मरा हुआ समझ लिया गया था. मेरे बचने के 5 प्रतिशत ही चांस थे.’


weird world 1


Read : मौत के बाद इंसानी राख से यह कंपनी बनाती है हीरा


प्रियांश के इस अनुभव को जानकर तो ऐसा ही लगता है कि जीवन और मृत्यृ के बीच एक ऐसी अनोखी दुनिया है जिसका अनुभव बेहद कम लोगों ने ही किया है…Next



Read more :

हर मौत यहां खुशियां लेकर आती है….पढ़िए क्यों परिजनों की मृत्यु पर शोक नहीं जश्न मनाया जाता है!

जानना चाहेंगे इस सबसे पुरानी पहाड़ी का रहस्य जहां सबसे पहले च्यवनप्राश की उत्पत्ति हुई

भारत के इस जगह पर सदियों से दफन है 500 नर-कंकालों का रहस्य

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh