Menu
blogid : 314 postid : 1153983

पास होने के लिए स्टूडेन्ट ने लिखी निजी बातें, टीचर्स हुए हैरान

बिहार में सामाजिक विज्ञान के पेपर में एक सवाल का जवाब पढ़कर, एग्जाम पेपर जांच रहे टीचर की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई. दरअसल, स्टूडेन्ट ने दीवानी मामले का अर्थ लिखा था ‘जब एक लड़की किसी लड़के को बहुत चाहती है और लड़का भी उसे इतना चाहता है कि सारे कामकाज भूल जाता है. दीवानी मामले सिर्फ समय की बर्बादी है ये अपराध है. इससे जान भी जा सकती है.’ अब आप ही बताइए, ऐसे पढ़ने वाले बच्चों को भला कौन टीचर पास करना चाहेगा.


board paper


एग्जाम में तनाव को कम करने का ये है अनोखा तरीका

ऐसे हास्यप्रद सवाल के अलावा कुछ स्टूडेन्ट ऐसे भी हैं जिन्होंने पास होने के लिए दूसरे कई हथकंडे अपनाए. बिहार के बाद उत्तर प्रदेश में हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा के पेपर जांचते हुए टीचर्स के सामने कुछ ऐसे उदाहरण सामने आ रहे हैं जिसे देखकर उन्हें हंसी आने के साथ हैरानी भी हो रही है. बच्चों की उत्तरपुस्तिका (आंसर शीट) में टीचर्स के लिए 50, 100 और 500 रुपए रखे मिल रहे हैं. साथ ही कॉपी के पीछे पर्चा जांचने वाले टीचर के लिए एक मैसेज भी लिखा हुआ है.


board paper1


बस्ती के जीजीआईसी इंटर कॉलेज में दसवीं और इंटर क्लास के बोर्ड कापियों को जांचने का कार्य चल रहा है. पेपर की जांच के दौरान कन्नौज के बांकेलाल बिहारी इंटर कॉलेज के दसवीं के छात्रों की कापियां जांचते समय अजीबो-गरीब स्थिति पैदा हो गई. जब एक टीचर विवेकानंद को दसवीं की कापियों में 50, 100 से लेकर 500 के नोट मिलने लगे. ऐसा 2-3 पेपर्स में नहीं बल्कि काफी पेपर्स के साथ हुआ.

लड़की का यह उत्तर पढ़ शिक्षक हुआ शर्मसार


गुरू जी को दे डाली लंबी उम्र की दुआ

एक छात्र ने अपनी गरीबी का रोना रोते हुए लिखा है कि वो बहुत गरीब है और नकल करवाने के लिए भीख मांगकर 3000 रुपए बड़ी मुश्किल से जमा किए थे. लेकिन रुपए देने के बाद भी उसे नकल करने का मौका नहीं दिया गया. तो वहीं दूसरे छात्र ने पेपर चेक करने वाले टीचर की लंबी उम्र की कामना करते हुए लिखा है ‘आप सौ साल जियो बस मुझे पास कर देना’.


board paper 2


शादी नहीं हो रही, कुछ कीजिए

वहीं पास होने की गुहार लगाने वालों में छात्राएं भी पीछे नहीं हैं. एक छात्रा ने अपने निजी मामलों को उत्तरपुस्तिका में लिखने से भी गुरेज नहीं किया और लिखा ‘गुरु जी, पास न होने की वजह से शादी नहीं हो रही है कुछ कीजिए, पास कर दीजिए’. जहां एक ओर स्टूडेन्टस की इन हरकतों पर टीचर्स मुस्कुरा रहे हैं वहीं दूसरी ओर उन्हें देश के भावी भविष्य कहे जाने वाली युवा पीढ़ी के इस रवैये से काफी निराशा भी हो रही है…Next


Read more

बिहार में नकल को रोकने के लिए उठाया गया यह कदम

वायरल हो रही बोर्ड की परीक्षा में नकल की इस तस्वीर के पीछे ये है सच्चाई

शिक्षक को खुश करने और परीक्षा में ज्यादा अंक लाने के लिए विद्यार्थियों को करना पड़ा ये सब

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh