Menu
blogid : 314 postid : 1323343

यूपी में अब टीचर नहीं हो सकेंगे फरार!, WhatsApp पर ऐसे दर्ज होगी उपस्थिति

देश बदल रहा है!! आजकल हर किसी के पास मोबाइल फोन जरूर होता है और साथ ही उसमें कैमरा होना भी लाजमी है. जमाने के साथ तस्वीर लेने का चलन भी बदल चुका है , अब सेल्फी का जमाना है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए यूपी सरकार ने एक नई पहल शुरू की है.


cover



दरअसल यूपी में शिक्षा का हाल बेहाल है और नई सरकार आने के बाद से शिक्षा व्यवस्था पर बेहद जोर दिया जा रहा है. ऐसे में यूपी सरकार को ये शिकायत मिली है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर गिर रहा है और शिक्षक स्कूल में नहीं आते हैं जिस वजह से बच्चों की शिक्षा पर बेहद प्रभाव पड़ रहा है.


up selfie


ऐसे में इस समस्या का समाधान खोजते हुए यूपी सरकार ने 140 सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को रोज़ाना छात्रों और न्यूज़ पेपर के साथ सेल्फ़ी खींच कर व्हाट्सएप (WhatsApp) पर बने एक खास ग्रुप पर शेयर करनी है, जिसका नाम है ‘अटेंडेंस विद सेल्फी’ (Attendance With Selfie).


up-govt 1



जिला प्रशासन ने ‘Attendance With Selfie’ का फ़ैसला सिर्फ़ ये देखने के लिए लिया है कि शिक्षक वक़्त पर स्कूल पहुंचते हैं या नहीं. जिला मजिस्ट्रेट कुमार प्रशांत ने कहा कि, ‘इस अभियान से नाउगढ़ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय और स्कूलों में काफ़ी सुधार आया है.’


UP Govt


यही नहीं, बल्कि ‘अटेंडेंस विद सेल्फी’ (Attendance With Selfie) अभियान इतना सफ़ल रहा है कि कुमार प्रशांत इस महीने के अंत तक सभी 1,470 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में इसे शुरु करने की योजना बना रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले साल महाराष्ट्र में भी ‘सेल्फ़ी विद स्टूडेंट’ कैंपेन की शुरुआत की गई थी. इस अभियान से एक बात तो साफ है कि शायद आने वाले दिनों में यूपी की शिक्षा का स्थिति थोड़ी बेहतर हो जाए…Next


Read More:

मोदी नहीं इस सुपरस्टार के फैन हैं मलेशिया के PM, भारत दौरे में सबसे पहले मिलना चाहते हैं उनसे

शराब के नशे में इस खिलाड़ी ने किया था क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े स्कोर का पीछा, खेली आतिशी पारी

रियलिटी शो में मुस्लिम लड़की ने गाया हिंदू धार्मिक भजन,सोशल मीडिया पर इस तरह से बनाया जा रहा है निशाना

मोदी नहीं इस सुपरस्टार के फैन हैं मलेशिया के PM, भारत दौरे में सबसे पहले मिलना चाहते हैं उनसे
शराब के नशे में इस खिलाड़ी ने किया था क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े स्कोर का पीछा, खेली आतिशी पारी
रियलिटी शो में मुस्लिम लड़की ने गाया हिंदू धार्मिक भजन,सोशल मीडिया पर इस तरह से बनाया जा रहा है निशाना

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh