Menu
blogid : 314 postid : 850

प. बंगाल चुनावों की सरगर्मियां- West Bengal Assembly Elections


Bangal Electionsचुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए चौथे चरण के चुनावों की अधिसूचना जारी कर दी, जिसमें दक्षिणी बंगाल की 63 विधानसभा सीटों पर तीन मई को मतदान होने हैं. चौथे चरण के तहत तीन मई को मतदान होने हैं जबकि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 14 अप्रैल है. 18 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे जबकि 16 अप्रैल को नामांकनों की जांच की जाएगी.


मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी होगी. चुनावों के मद्देनजर प. बंगाल में राजनीतिक गलियारों में पहले ही काफी गरमजोशी है.


पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को चुनाव आयोग ने ब्रांड एंबेसडर बनाया है, हालांकि इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को लेकर चल रहे विवाद से चुनाव आयोग परेशान था.


धोनी के अलावा भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को भी राज्य के मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूक करते देखा जा सकता है. एक विज्ञापन के द्वारा यह सितारे जनता को जागरुक होने का संदेश देंगे.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh