Menu
blogid : 314 postid : 1390450

दिल्ली और आसपास के इलाकों में क्यों पड़े ओले, मौसम विभाग ने बताई वजह

कल शाम दिल्ली और एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट ली। बूंदा-बादी ओले में तब्दील हो गई। तेज हवाओं और रात जैसे अंधेरे ने मौसम को और भी खतरनाक बना दिया। वहीं, कई लोग ऐसे भी थे जिन्हें दिल्ली का खतरनाक मौसम खूब भाया और उन्होंने ओलो की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। दिल्ली के ऐसे मौसम में सबसे हैरानी भरी बात थी दिल्ली में इतने ज्यादा ओले पड़ना। ऐसे में ज्यादातर लोगों को समझ नहीं आ रहा कि दिल्ली में आखिर इतने ओले क्यों पड़े? इस बात का जवाब मौसम विभाग ने दिया।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal8 Feb, 2019

 

 

इस वजह गिरे इतनी मात्रा में ओले, मौसम विभाग ने दी जानकारी
मौसम विभाग के अनुसार अलग-अलग दिशाओं से आने वाली हवाओं के मेल ने दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बिगाड़ दिया और यहां जमकर ओले बरसे। जबर्दस्त ओले पड़ने के पीछे कई वजहें रहीं। मौसम विभाग के रीजनल सेंटर के डायरेक्टर बी पी यादव ने कहा, ‘इस समय ओले पड़ना कोई अनोखी बात नहीं है।’

 

 

उन्होंने कहा, ‘पर कई कारणों की वजह से इस मौसम में दिल्ली-एनसीआर में जमकर ओले पड़े। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की तरफ से आने वाली हवाएं उत्तर भारत के आसमान में आकर मिलीं। इसी समय, तेज हवाएं उत्तरी क्षेत्र के मैदानी इलाके से गुजर रही थीं, जिसके कारण आसमान में निचले स्तर पर खूब सारे बादल बने। ठंडी हवाएं और कम तापमान और पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तरी भारत में बारिश और फिर बाद में भारी ओले पड़े।

 

 

ओले की इस बारिश का आगे भी जारी रहेगा असर
मौसम विभाग के अनुसार इस बारिश का असर अगले कुछ दिनों तक देखने को मिलेगा। आने वाले दिनों में कोहरे पड़ने की संभावना है। एक अधिकारी ने बताया कि अधिकतम तापमान 19 डिग्री रहने की उम्मीद है और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रह सकता है। हालांकि, शनिवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है….Next

 

Read More :

बीजेपी नेताओं से मिलने हेलमेट पहनकर पहुंचे पत्रकार, इस घटना के बाद उठाया कदम

इन पांच कारणों से सीबीआई चीफ आलोक वर्मा को पद से हटाया गया

CBSE 8वीं, 9वीं और 10वीं क्लास के लिए शुरू करेगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स, समझें क्या है इसका मतलब

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh