Menu
blogid : 314 postid : 1126804

देश का पहला महिला शराब ‘ठेका’, पुरुष हैं यहां वर्जित

एक तरफ जहां बिहार में महिलाओं के दबाव से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकार में आते ही राजस्व की चिंता किए बगैर शराब पर पाबंदी लगा दी. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के मयूर बिहार के स्टार सिटी मॉल के पास एक ऐसी दुकान खोली गई है जहां केवल महिलाएं ही बेधड़क शराब की खरीदारी कर सकती हैं.


image02



दारू मॉल के नाम से मशहूर यह दुकान देश की पहली ऐसी दुकान है जहां महिलाएं शराब खरीदते समय खुद को सुरक्षित महसूस करेंगी. इसी साल अक्टूबर महीने में खोले गए इस ‘ठेके’ में पुरुषों का आना मना है. इस दुकान से महिला या लड़की शराब की खरीदारी कर सकती है. यहां न कोई उन्हें छेड़ेगा और न ही अश्लील इशारे करेगा. यहां महिलाओं के लिए ही अनुकूल माहौल बनाया गया है.


Read: पानी नहीं इस नल से निकलती है शराब, टंकियों में भरी पड़ी है 70 हजार लीटर वाइन


खबर के मुताबिक यहां महिलाओं के लिए विशेष हाल है जो कांच की दीवारों, आरामदायक सोफों, गुलाबी पर्दों तथा सजावटी चीजों से सजाया गया है. शीशे के बाहर पट्टी भी लगी हुई है जिसपर लिखा है ‘यह विशेष जगह केवल महिलाओं के लिए है’. अक्सर महिलाएं यहां वोदका, वाइन और शैंपेन की खरीदती है.


image03


दुकान खोलने का मुख्य मकसद उन महिला ग्राहकों को आकर्षित करना है जो बिना झिझक के शराब खरीद सकती हैं. शुरुआत में लड़कियां या महिलाएं बिना किसी पुरुष के यहां आने से डर रही थी, लेकिन अब वह भय खत्म हो चुका है.


कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि दिल्ली मेट्रो में महिला कोच, महिलाओं के लिए महिला ड्राइवर वाली कैब सर्विस और ऑटोरिक्शा के बाद यह दारू मॉल महिला सुरक्षा के लिहाज से एक अनोखी पहल कही जा सकती है…Next


Read more:

ये है भारत की आखिरी शराब और चाय की दुकान, क्या है दोनों में संबंध

यहां अपराध चाहे जो हो, सजा के तौर पर मिलती है शराब

प्रतिबंध के बावजूद गुजरात में सिर्फ इन लोगों को मिला है शराब पीने का लाइसेंस

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh