Menu
blogid : 314 postid : 2035

नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल


gujralभारत के पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल ने गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में शुक्रवार दोपहर साढ़े तीन बजे दम तोड़ दिया. वह 92 साल के थे. पिछले कुछ दिनों से वह फेफड़े में संक्रमण से जूझ रहे थे. उन्हें जीवन-रक्षक प्रणाली (वेंटिलेटर) पर रखा गया था जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. हाल ही में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.


Read: Indra Kumar Gujral Profile in Hindi


इंद्र कुमार गुजराल भारत के 12 प्रधानमंत्री थे. वह 21 अप्रैल 1997 से 19 मार्च 1998 तक प्रधानमंत्री पद पर रहे. उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का भी कार्यभार संभाला था. उन्हे भारत की तरफ से सोवियत संघ में राजदूत भी चुका गया. उन्होने 1980 में कांग्रेस का साथ छोड़ दिया और जनता दल से जुड़ गए. वह विश्वनाथ प्रताप सिंह एवं एचडी देवगौड़ा की सरकारों में विदेशमंत्री रह चुके थे.


इंद्र कुमार गुजराल का जन्म चार दिंसबर 1919 को हुआ. वह भारत के उन नेताओं में से हैं जिन्होंने 1942 के भारत छोड़ों आंदोलन में बढ़चढ़ भाग लिया और जेल भी गए. गुजराल के दो बेटे हैं नरेश और विशाल गुजराल. नरेश राज्य सभा के सांसद हैं.


Read:

राजनीति की 3डी पर नया ‘रावण’

Tag: Inder Kumar Gujral,  I.K. Gujral Gujral, Former PM Gujral,  IK Gujaral dies, इंदर कुमार गुजराल, गुजराल, आई के गुजराल, पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल निधन.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh