Menu
blogid : 314 postid : 246

जागरण समाचार जून 10, 2010

चव्हाण पर पेड न्यूज मामले की सुनवाई टली

Jun 10, 05:41 PM

Latest Newsनई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के कथित तौर पर पेड न्यूज मामले में शामिल होने की शिकायत पर चुनाव आयोग ने सुनवाई नौ जुलाई तक के लिए टाल दी है।

चुनाव आयोग के सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि इस मामले पर कल सुनवाई होनी थी और अब चव्हाण के आग्रह पर तिथि में परिवर्तन कर दिया गया है। सूत्रों ने कहा कि चव्हाण सुनवाई की तिथि पर स्वयं उपस्थित हो सकते हैं या वकील को भेज सकते हैं। आगे पढ़ें

राजस्थान राज्यसभा चुनाव में मुकाबला तय

Jun 10, 05:16 PM

Election Newsजयपुर। राजस्थान से राज्य सभा की चार द्विवार्षिक सीटों के चुनाव के लिए नामांकन पत्र वापस लेने की गुरुवार को अंतिम दिन किसी भी उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र वापस नहीं लेने के कारण 17 जून को मुकाबला होना तय हो गया है।

राज्य सभा की एक सीट के उप चुनाव के लिए कांग्रेस के मौजूदा राज्य सभा सदस्य नरेन्द्र बुढ़ानिया का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। इसकी आधिकारिक घोषणा कुछ समय में हो जाएगी। आगे पढ़ें

ट्रेकिंग दल के फंसे सदस्यों की खोज जारी

Jun 10, 05:05 PM

Jagran Newsदेहरादून। उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले में मयाली टाप के पास बर्फबारी के चलते फंसे एक ट्रेकिंग दल के नौ सदस्यों की खोज जारी है। अभी तक उनका कोई पता नहीं चला है।

गढ़वाल क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक एम ए गणपति ने गुरुवार को बताया कि ट्रेकिंग दल के सदस्यों का अभी कोई पता नहीं चला है। उनकी खोज के लिए वायु सेना के हेलीकाप्टर को लगाया गया था, लेकिन लगातार खराब मौसम के चलते सदस्यों को खोजा नहीं जा सका। उन्होंने बताया कि लापता हुए सदस्यों का पता लगाने के लिए नेहरू पर्वतारोहण संस्थान से मदद मांगी गई है। वासुकीताल से मयालीटाप के बीच हिमनद क्षेत्र में खराब मौसम के चलते हेलीकाप्टर भी उतारा नहीं जा सका है। आगे पढ़ें

पाक के मानवाधिकार रिकार्डो की आलोचना

Jun 10, 04:55 PM

News लंदन। मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने पाकिस्तान के कबायली क्षेत्र में नागरिकों को अपने हाल पर छोड़ देने को लेकर पाक सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि इस अराजक क्षेत्र में लाखों लोग मानवाधिकार मुक्त क्षेत्र में रह रहे हैं।

संगठन ने कहा है कि वहां नागरिकों को कानूनी सरंक्षण प्राप्त नहीं है और वे तालिबान के शोषण का शिकार हो रहे हैं। एमनेस्टी के अंतरिम महासचिव क्लाउडियो कोरडोन ने बताया, कि पश्मिोत्तर पाकिस्तान में करीब 40 लाख लोग अभी भी तालिबान के साए में रह रहे हैं, जहां कानून का कोई शासन नहीं है। पाकिस्तान सरकार ने इन्हें अपने हाल पर छोड़ दिया है। आगे पढ़ें

स्वामी नित्यानंद के जमानत पर फैसला सुरक्षित

Jun 10, 03:48 PM

Breaking Newsबेंगलूर। कर्नाटक हाईकोर्ट ने दुष्कर्म समेत विभिन्न आपराधिक मामलों में गिरफ्तार स्वयंभू बाबा नित्यानंद स्वामी की जमानत याचिका पर गुरुवार को अपना फैसला शुक्रवार तक के लिए सुरक्षित रखा।

मामले को सुनवाई के लिए जब न्यायमूर्ति सुभाष बी आदी के समक्ष पेश किया गया तो लोक अभियोजक सतीश आर गिरजी ने कहा कि मामले में जांच पूरी हो चुकी है, उन्हें नित्यानंद की हिरासत की जरूरत नहीं है। आगे पढ़ें

एंडरसन मामले की निष्पक्ष जांच हो: भाजपा

Jun 10, 03:31 PM

Latest Newsनई दिल्ली। भोपाल गैस त्रासदी के मुख्य आरोपी वारेन एंडरसन के घटना के बाद देश से फरार होने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह को जिम्मेदार ठहराते हुए भाजपा ने इसकी निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।

भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि क्वात्रोच्चि हो या वारेन एंडरसन, सोनिया गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस का रूख विदेशियों के प्रति हमेशा नरम क्यों रहता है। आगे पढ़ें

पचेको की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

Jun 10, 03:18 PM

News

पणजी।

गोवा में नाडिया टोराडो की मौत के मामले में अदालत ने मुख्य संदिग्ध राज्य के पूर्व पर्यटन मंत्री फ्रांसिस्को पचेको की अग्रिम जमानत याचिका गुरुवार को खारिज कर दी है।

राजनीति की पैसेंजर ट्रेन है सपा: अमर

Jun 10, 03:00 PM

Political Newsनई दिल्ली। अमर सिंह ने अपनी पूर्व पार्टी सपा को हर स्टेशन पर रुक-रुक कर चलने वाली राजनीति की पैसेंजर ट्रेन बताते हुए कहा है कि इसके नेता ‘राहुल मेल’ में अपनी बर्थ तलाश रहे हैं।

अमर ने अपने ब्लॉग के माध्यम से सपा के एक प्रवक्ता पर निशाना लगाते हुए कहा है कि डुमरियागंज के नतीजे के बाद मेरी पुरानी पार्टी के एक प्रवक्ता का बयान है कि छोटी पार्टियां बेकार और वोट-कटवा हैं, इसलिए जनता को ‘पीस पार्टी’ जैसे दलों से दूर रहना चाहिए। आगे पढ़ें

भोपाल गैस कांड में सरकार नहीं छुपाएगी कोई तथ्य

Jun 10, 01:49 PM

नई दिल्ली। सरकार ने गुरुवार को कहा कि भोपाल गैस त्रासदी मामले में वह किसी तथ्य को नहीं छुपाएगी।

पाक से कश्मीर पर बात नहीं करेगा भारत

Jun 10, 01:42 PM

Indo-Pak Newsनई दिल्ली। पाक के साथ प्रस्तावित वार्ता में भारत कश्मीर जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात करने नहीं जा रहा बल्कि सिर्फ सही माहौल तैयार करने का प्रयास कर रहा है ताकि बाद में होने वाली वार्ता के लिए विश्वास में आई कमी को दूर किया जा सके।

सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा कि हम कश्मीर जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर वार्ता नहीं करने जा रहे। फिलहाल हमारा प्रयास सही माहौल बनाने का है। तभी दोनों देशों के बीच विश्वास बहाली के उपाय किए जा सकते हैं। आगे पढ़ें

हिंदू मैरिज एक्ट में संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी

Jun 10, 01:37 PM

Political Newsनई दिल्ली।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को हिंदू विवाह कानून में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही श्रीपेरम्बदूर स्थित राजीव गांधी स्मारक की सुरक्षा सीआईएसएफ को सौंपने का फैसला भी किया गया।

पाक नेवी कार्यालय के पास ब्लास्ट, एक की मौत

Jun 10, 12:40 PM

Jagran International Newsकराची। दक्षिणी बंदरगाह शहर कराची में गुरुवार को पाकिस्तानी नौसेना के कार्यालय के बाहर एक बम विस्फोट हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बालदिया शहर में नेवल कालोनी स्थित पाक नौसेना कार्यालय के बाहर दुपहिया वाहनों की एक पार्किंग में खड़ी मोटरसाइकिल में बम छिपा कर रखा गया था। आगे पढ़ें

केजीपी-टाटानगर मार्ग पर रेल सेवा बहाल

Jun 10, 11:36 AM

Latest Newsकोलकाता। पश्चिमी मिदनापुर जिले में खड़गपुर-टाटानगर मार्ग पर गुरुवार को मुंबई-हावड़ा दूरंतो और कुछ अन्य रेलगाड़ियों की सेवाएं बहाल हो गई। कल रात गुप्त सूचना मिली थी कि माओवादी रेलगाड़ियों को निशाना बना सकते हैं, इसके बाद ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया।

दक्षिण-पूर्व रेलवे के सूत्रों ने कहा कि दूरंतो एक्सप्रेस सुबह सात बजकर 55 मिनट पर टाटानगर स्टेशन से रवाना हुई और सुबह 11 बजे तक इसके हावड़ा पहुंचने की उम्मीद है। आगे पढ़ें

अफगानिस्तान में विस्फोट, 40 की मौत

Jun 10, 11:25 AM

Breaking Newsकंधार। अफगानिस्तान के दक्षिणी कंधार प्रांत में एक शादी समारोह के दौरान हुए शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम 40 लोग मारे गए और 70 से ज्यादा घायल हो गए।

समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता जलमई अयूबी ने गुरुवार को बताया कि विस्फोट बुधवार देर रात अर्घनदाब जिले में हुआ। उन्होंने बताया कि फिलहाल मैं इतना ही कह सकता हूं कि विस्फोट में अनेक लोग हताहत हो गए। आगे पढ़ें

चीन ने प्रतिबंध के पक्ष में मतदान किया: ईरान

Jun 10, 11:38 AM

International Newsहैमबर्ग। ईरान ने चीन पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रस्तावित अतिरिक्त प्रतिबंधों के पक्ष में मतदान करने का आरोप लगाया है।

समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार ईरान के परमाणु प्रमुख अली-अकबर सालेही ने कहा कि हम संयुक्त राष्ट्र में चीन के इस कदम से अचंभित है। सालेही ने कहा कि चीन उत्तर कोरिया का समर्थन करता है जिसने परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर नहीं किए है। परंतु उसने ईरान के खिलाफ प्रस्ताव का समर्थन किया जबकि हमारा परमाणु कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की निगरानी में है।

उन्होंने कहा कि चीन का यह कदम निश्चित तौर पर दुनियाभर के मुसलमानों और बीजिंग के संबंधों पर नकारात्मक असर डाल सकता है।

अलकायदा से जुड़े 60 विदेशी गिरफ्तार

Jun 10, 11:00 AM

Jagran Newsसना। यमन में अलकायदा से कथित तौर पर जुड़े तीन अमेरिकियों सहित 60 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार अधिकारियों ने बीते सप्ताह एक आस्ट्रेलियाई महिला, दो मलेशियाई और एक बांग्लादेशी नागरिक को रिहा कर दिया। दूसरी ओर 56 लोग अभी भी हिरासत में है।

अधिकारियों ने बताया कि 56 लोगों एक फ्रांसीसी छात्र और तीन अमेरिकियों के अलकायदा से संपर्क की पुष्टि हुई है। गिरफ्तार अमेरिकी नागरिकों में एक शरीफ मोबले अमेरिकी परमाणु संयंत्र में काम कर चुका है।

पाक से सईद की आवाज का नमूना मांगेगा भारत

Jun 10, 12:14 AM

Newsनई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। मुंबई पर 26/11 को हुए आतंकी हमले के आरोपी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हाफिज सईद के खिलाफ सुबूत जुटाने के लिए भारत पाकिस्तान से सईद की आवाज का नमूना मांग सकता है। सार्क देशों के गृह मंत्रियों की इस्लामाबाद में होने वाली बैठक के दौरान भारत के गृह मंत्री पी. चिदंबरम पाकिस्तान के सामने यह मांग रख सकते हैं। इसके पीछे भारत का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि मुंबई हमले के दौरान आतंकियों को निर्देश देने वालों में सईद शामिल था या नहीं। पाकिस्तान की अदालत ने सुबूतों के अभाव में सईद को मुंबई हमले के आरोपों से बरी कर दिया था। आगे पढ़ें

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh